प्राचीन मंदिर के दर्शन कर स्कूल के बच्चे हुए अभिभूत

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए सोंडवा से योगेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट-
सोडवा तहसील के ग्राम उमराली मैं स्थित प्राइवेट ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल उमराली में मीडिल स्कूल के छात्र-छात्राओं को स्कूल प्रबंधक के द्वारा वालपुर में स्थित नेवामाता के प्राचीन मंदिर का भ्रमण कराया गया। छात्र-छात्राओं को निजी वाहनों के द्वारा उमराली से सुदूर पहाडिय़ों में मंदिर के दर्शन कराए तथा दो पहाडिय़ों के बीच में शिवलिंग के ऊपर पानी टपकने की क्रिया, भीषण गर्मी में भी जारी रहती हैं इस मंदिर पर इस वर्ष बरसात में दूध जैसा पानी टपकने का चमत्कार भी दिखा है। भ्रमण पर गये शिक्षक एवं शिक्षकाओं तथा छात्र-छात्राओं को इस का ज्ञान प्राप्त करवाया गया। बच्चों में इस यात्रा को लेकर भारी उत्साह बना रहा।