अंतराष्ट्रीय आदिवासी दिवस आयोजन के लिए सोण्डवा में किया कार्यालय का  शुभारंभ , होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम

- Advertisement -

योगेन्द्र राठौड़ सोंडवा

संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित विश्व आदिवासी दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम सोण्डवा एवं जोबट में आयोजित किया जाना है, कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए पूरे जिले में जोरों से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। सोंडवा में अंतराष्ट्रीय आदिवासी दिवस के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति के द्वारा कार्यालय का शुभारंभ समाज के वरिष्ठजन के द्वारा पारंपरिक रीति रिवाज एवं पूजन कर किया गया।इसके बाद पूरे कस्बे में क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के द्वारा फ्लेक्स एवं होर्डिग लगाये गये।किसाथ ही सोंडवा तहसील के वालपुर, कुलवट, उमराली, सिलोटा, छकतला, बखतगढ़, मथवाड आदि क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।कार्यालय शुभारंभ के अवसर पर दुरसिंह चौहान, अनिल पराड़,मिरला सस्तिया, रायसिंह आवासीय,कलसिंह डावर, दिनेश ठकराला,विजय जमरा,भूरसिंह लोहारिया, लालसिंह सोलंकी, वीरेंद्र चौहान, सुरेश आवासीय, गौतम सस्तिया, भगवानसिंह रावत, पातलसिंह चौहान, प्रकाश चौहान, अंगारसिंह किराड़, भेरूसिंह किराड़, सिरला आवासीय, प्रवीण आवासीय, इंदरसिंह सस्तिया, वेरसिंह सस्तिया, विनय डावर, कलमसिंह चौहान आदि समाज जन उपस्थित थे।इस वर्ष प्रतिभा सम्मान , सास्कृतिक नृत्य, एवं सामाजिक एकता के संदेश के साथ ही गुजरात, महाराष्ट्र तथा स्थानीय लोक नृत्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा ।साथ ही जाने माने समाज के वरिष्ठ वक्ताओं के द्वारा सामाजिक एकता का संदेश दिया जायेगा ।

 

)