दीपावली मिलन समारोह में जुटे कांग्रेसी

- Advertisement -

20161123_141020झाबुआ लाइव के लिए राणापुर से मयंक गोयल की रिपोर्ट-
शहर कांग्रेस ने बुधवार को दीपावली मिलन और सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया, युवा नेता विक्रांत भूरिया, नगर परिषद अध्यक्ष कैलाश डामोर व जिला मीडिया प्रभारी हर्ष भट्ट मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के चित्र पर अतिथियों ने माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। अतिथियों का स्वागत पुष्पमाला से कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से परशुराम पाल ने नगर की और से वैभव अग्रवाल और पत्रकार संघ की और से सचिव ललित सालेचा ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में शहर कांग्रेस की और से बेटी बचाओ कार्यक्रम के अंतर्गत नगर की दो बेटियों का पूजन अतिथियों द्वारा करवाया गया। साथ ही मरणोपरांत अपने नेत्रदान करने वाले चन्द्रशेखर कटारिया, मंगीबेन सकलेचा और चंद्रकांता सेठ के परिजनों का अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मान किया गया। इस दौरान कलावती भूरिया ने कहा कि नगर पंचायत में हमने जो वादे किए वो सभी पूरे किए और बिना किसी भेदभाव के हमारे अध्यक्ष ने सभी 15 वार्डो में निर्माण कार्य करवाए और जनता की सुविधा को प्राथमिकता दी। हम सभी को जनता के बीच अपने करवाये कार्यो को लेकर जाना होगा। उन्होंने इस सुंदर आयोजन के लिए शहर कांग्रेस की प्रशंसा की। वही डॉ.विक्रांत भूरिया ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में पुन: उभरकर आ रही है और सभी नेता एक मंच पर आकर कांग्रेस को मजबूती प्रदान कर रहे और निश्चित मध्य प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस की होगी। नगर परिषद अध्यक्ष कैलाश डामोर ने कहा कि हमने 15 करोड़ के विकास कार्य करवाए है और जल्द ही 3 करोड़ के विकास कार्यो की शुरुआत करने जा रहे हैं। हमने बिना किसी भेदभाव के नगर विकास को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि हमें जड़ों को मजबूत रखना होगा तभी हम नगर पंचायत में पुन: अपनी परिषद बैठा पाएंगे। प्रदेश पूर्व राज्यपाल के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का संयोजन और संचालन सुरेश समीर ने किया जबकि आभार शहर कांग्रेस अध्यक्ष वैभव अग्रवाल ने माना। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशोक अग्रवाल, ओम प्रकाश पोरवाल, महमूद जकरिया, राजेंद्र टेलर, जगीन ठाकुर, विजय शाह, वीनस टेलर, कमल पोरवाल आदि उपस्थित थे।