जमीन में गढ़े धन का लालच देकर ग्रामीण से 7 लाख की ठगी करने वाले आरोपियों  को पुलिस ने पकड़ा

- Advertisement -

कुंवर हर्षवर्धनसिंह परिहार, राणापुर

जमीन में गढ़ा हुआ धन निकालने के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपियेां को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से ठगी कर लिए गए 7 लाख रुपए भी बरामद किए हैं। 

घटना दिनांक 14.11.2023 को फरियादी सुनील पिता लक्ष्मण मावी जाती भील उम्र 22 साल निवासी ग्राम पाडलवा तहसील रानापुर के साथ 03 अज्ञात बाबा द्वारा जमीन में गढे धन को बताकर निकालने के लिये हवन व पूजा पाठ आदी करने के नाम पर बेईमानीपुर्वक, छल व धोखाधडी करके फरियादी सुनील मावी से 8,00,000 रुपये की ठगी की गई। फरियादी की सुचना पर थाना राणापुर पर अपराध क्रमांक 32/2024 धारा 420, 34 भादवि. का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । 

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ अगम जैन द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं ठगी के रुपए बरामद करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए। जिस पर थाना प्रभारी राणापुर निरीक्षक शंकरसिंह रघुवंशी की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुवे अज्ञात बाबा की तलाश में जुट गई एवं प्रकरण की सुक्ष्मता से जांच कर आरोपी 1. गोलु पिता राजु नाथ उम्र 24 साल भाटी निवासी उटावद धार 2. दीपक पिता प्रेम नाथ उण्र 28 साल निवासी उटावद जिला धार 3. सनी पिता श्याम नाथ (पडीयार ) उम्र 25 साल निवासी संजय नगर इंदौर को गिरफ्तार कर आरोपीयो के कब्जे से ठगी के 7,00,000 रुपये नगदी बरामद किये गये । 

जप्त माल मश्रुकाः- 700000 रुपये नगद

ये है आरोपी

  1. गोलु पिता राजु नाथ उम्र 24 साल भाटी निवासी उटावद धार

  2. दीपक पिता प्रेम नाथ उण्र 28 साल निवासी उटावद जिला धार

  3. सनी पिता श्याम नाथ (पडीयार ) उम्र 25 साल निवासी संजय नगर इंदौर

सराहनीय कार्यः- उक्त सराहनीय कार्यवाही मे थाना राणापुर प्रभारी निरीक्षक श्री शंकरसिहं रघुवंशी, उप निरीक्षक नरेश ननामा , प्रधान आरक्षक 319 मनोज मीणा,  आरक्षक 100 मुकेश, आरक्षक 48 अनिल का महत्वपुर्ण योगदान रहा ।