हिंदू नववर्ष का होगा भव्य स्वागत; श्री रामलला मित्र मंडल करेगा धार्मिक आयोजन…

0

पेटलावद। इस वर्ष आगामी 22 मार्च को होने वाले हिंदू नववर्ष ( नव संवत्सर) गुड़ी पड़वा की तैयारी जोरों से शुरू हो गई है। इसी निमित्त नगर में श्री रामलला मित्र मंडल के तत्वाधान में धार्मिक आयोजन किया जाएगा।
समिति के पदाधिकारियों ने झाबुआ Live से चर्चा में बताया 22 मार्च को रात 8 बजे सिटी केमिस्ट महाकाल पथ पर हिंदू नववर्ष के पावन पर्व पर हमारे आराध्य देव जानकी नंदन भगवान श्री राम की कृपा से रामलला की 101 दीपों से सामूहिक महाआरती का आयोजन किया जाएगा।


*कार्यक्रम में होगा संतो का सम्मान:*
इस अनूठे आयोजन में हिंदू समाज के संतो का शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया जाएगा। इसके बाद भगवान श्री राम, हनुमान जी और भारतमाता की आरती उतारी जाएगी। उन्होंने बताया कि हिंदू नववर्ष पूरे विश्व में एक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस अनूठे आयोजन में समस्त सर्व समाज से अधिक से अधिक संख्या में पधारकार आयोजन को सफल बनाने का आव्हान किया।

रिपोर्ट: सलमान शैख

Leave A Reply

Your email address will not be published.