स्वच्छ सर्वेक्षण 2024: तपती धूप व भीषण गर्मी में भी अनवरत जारी,सफाई मित्रो के साथ सीएमओ व जनप्रतिनिधियों ने भी निभाया दायित्व…

- Advertisement -

पेटलावद। नगर परिषद पेटलावद के द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान अपने आप महा अभियान बन गया है।मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के साथ साथ प्रतिदिन चरणबद्ध नगर के प्रत्येक वार्ड में जनप्रतिनिधियों व सीएमओ की उपस्थिति में चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान अपनी सफलता की कहानी खुद ब खुद बयां कर रहा है। नगर परिषद पेटलावद के द्वारा वार्ड एक से लगाकर 15 तक के वार्डो की सफाई के साथ नाले- नालियों की सफाई एवम दवाइयों का छिड़काव व आम लोगो से रूबरू होना व कई समस्याओं का निराकरण करना बहुत ही संतोषजनक रहा। इसी क्रम में बुधवार को वार्ड नम्बर 08 में बचे हुए शेष हिस्से की सफाई करवाई गई। नगर परिषद अध्यक्ष ललिता गामड़,व जनप्रतिनिधि बाबूलाल कांग,सब इंजीनियर मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा जीतेन्द्र भण्डारी की मौजूदगी में वार्ड के नाले व नालियों की सफ़ाई व फिनाईल व कीटनाशक का छिड़काव किया गया। इस मौके पर निकाय के सब इंजीनियर दीपक वास्केल,कैलाश सोलंकी,मांगीलाल मोरवाल, व शुभम देवड़ा व सफाई मित्र उपस्थित थे।