पुलिस ने लूट के अंतर्राज्‍यीय आरोपी को गिरफ्तार किया

- Advertisement -

आलीराजपुर। थाना बोरी क्षेत्रान्‍तर्गत घटना दिनांक 09-03-2023 को बोरी-उदयगढ रोड़ ग्राम बड़ी सुड़ी में अज्ञात बदमाशों के द्वारा फरियादी की मोटर सायकल रोक कर फरियादी के साथ मारपीट कर कुल नकदी रूपये 3,20,700/-  एक लाख रूपये का चेक बैंक ऑफ बड़ौदा, मोबाईल फोन तथा काले रंग का पर्स व मोटर सायकल की चाबी जबरदस्ती लूट कर भाग गये थे। घटना की सूचना पर बोरी पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों की धरपकड हेतु टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की धरपकड की कार्यवाही की गई, जिसके परिणामस्‍वरूप 03 आरोपीगणों को माह मार्च 2023 में गिरफतार करनें में सफलता प्राप्‍त हुई, जिनसे पूछताछ करनें पर उक्‍त वारदात में ग्राम कदवाल थाना टाण्‍डा का एक अन्‍य आरोपी की संलिप्‍तता पाई गई, जिसके बारें में जानकारी प्राप्‍त करनें पर ज्ञात हुआ कि उक्‍त आरोपी अंतर्राज्‍यीय आरोपी है तथा इसके द्वारा गुजरात के जामनगर, इंदौर, धार एवं अलीराजपुर जिलों के थानों में लूट की वारदातों को अंजाम दिया था। आरोपी की सक्रियता को दृष्टिगत रखते हुये अलीराजपुर पुलिस के द्वारा आरोपी की धरपकड सुनिश्चित करनें के लिये इस पर अलीराजपुर पुलिस के द्वारा 10 हजार रूपये ईनाम की उदघोषणा भी की गई थी। 

बोरी पुलिस टीम के द्वारा आरोपी की धरपकड हेतु घटना दिनांक के पश्‍चात से ही इसकी गिरफतारी के लिये लगातार प्रयास कर रही थी, इसी कडी मे बोरी पुलिस के द्वारा दिनांक 23 मई 2023 को आरोपी के ससुराल ग्राम जाली में दबिश देकर कुख्‍यात अंतर्राज्‍यीय लूटेरों को गिरफतार कर, आरोपी से पुलिस टीम ने लूट की घटना में प्रयुक्‍त 1 मो0सा0 एवं ग्राम सूडी बडी मे लूटे गये 40 हजार रूपये नगद बरामद करनें में सफलता प्राप्‍त की है। आरोपी को बोरी पुलिस टीम के द्वारा माननीय न्‍यायालय मे पेश किया गया।

उपरोक्‍त कार्यवाही मे थाना प्रभारी बोरी उप निरीक्षक बी0एस0सिसोदिया एवं इनके अधीनस्‍थ  टीम के अन्‍य सदस्‍य सउनि कुलदीप मेहसन, सउनि दिनेश हाडा, आर नीलेश, आर दिनेश एवं सैनिक दिलीप का सराहनीय योगदान रहा है ।