मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए नप ने बाटे पीले चावल,10 जून को आयोजन में शामिल होने का दिया न्योता

- Advertisement -

पेटलावद:- नगर परिषद पेटलावद के द्वारा अंत्योदय के भाव के साथ मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के आयोजन में नगर की बहना के शामिल होने के लिए नगर के परिवारों को घर घर जाकर पीले चावल देकर उन्हें आयोजन में शामिल होने और पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ मिलने के अवसर पर उपस्थित होने के लिए आमंत्रण दिए जा रहे है।
नगर परिषद पेटलावद की मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा जीतेन्द्र भण्डारी ने बताया की नगर परिषद पेटलावद के द्वारा विभिन्न योजनाओं में बेहतर प्रदर्शन किया है जहाँ नगरीय क्षेत्र पेटलावद में शत प्रतिशत के लगभग प्रधानमंत्री आवास का निर्माण किया गया है जबकि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में भी जिले में बेहतर प्रदर्शन कर अधिकांश हितग्राहियों को जोड़ा गया है। 10 जून को जहाँ मुख्यमंत्री इस योजना के हितग्राहियों को संबोधित करते हुए हितग्राहियों के खातों में राशि ट्रांसफर करेगे। इस आयोजन में सहभागिता हेतु नगर के जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों,सामाजिक संगठनों के साथ,कर्मचारियों के द्वारा घर घर जाकर आयोजन में शरीक होने हेतु पीले चावल देकर आमंत्रित किया जा रहा है।
नगर परिषद अध्यक्ष ललिता गामड़,उपाध्यक्ष किरण संजय कहार व पार्षदगणों के द्वारा भी अलग अलग वार्डो में जाकर पहले स्वीकृति पत्र वितरण किया एवम आयोजन को सफल बनाने हेतु अनुरोध किया। आयोजन में एक हजार से ज्यादा महिलाओं के साथ सामाजिक कार्यकर्ता भाग लेंगे।

योजना की पूर्व संध्या पर दीपक प्रज्वलित,चौक पर होगा आयोजन:

नगर परिषद पेटलावद के द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के आगाज की पूर्व संध्या 9जून को रात्रि में 8 बजे नगर के मुख्य चौराहा श्रद्धांजलि चौक पर एक आयोजन रखा गया है जिसमे महिलाओं के आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर योजना के सफल आगाज होने के लिये दीपक जलाकर महिलाओं व जनप्रतिनिधियों के द्वारा मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया जायेगा।