मोबाइल दुकान पर लाखों के एंड्रॉएड मोबाईल उड़ाए; वारदात CCTV में कैद ..

- Advertisement -

 

जीवन राठौड़/ सारंगी

मेन बाजार में पुलिस पॉइंट बस स्टैंड पर लगता है पुलिस प्वाइंट से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित सिद्धि मोबाइल गैलरी नामक मोबाइल दुकान पर रात में अज्ञात चोर मोबाइल चुरा ले गए रात के 12:30 बजे पुलिस के जवान गश्त कर उसी रोड से निकलते हैं जो कि पुलिस के निकल जाने के बाद कुछ समय बाद चोरों ने रात दो बजे घटना को अंजाम दिया और कैमरे में कैद हुए चोरों को घटना में अंजाम देने में पूरे 20 से 25 मिनट लगे ,मुंह पर कपड़ा बांधे दो अज्ञात चोर कैमरे में कैद हुए। सुबह जब पड़ोसी अनिल खाबिया विजय परमार ने दुकान की आधी शटर खुली देखी तो दुकान मालिक को सूचना की ओर दुकान मालिक तुरंत मौके पर पहुंचे दुकान मालिक ने दुकान में जाकर देखा तब पता चला कि 10 से 12 नए एंड्रॉयड मोबाइल और कुछ 10 से 12 पुराने एंड्रॉयड मोबाइल दुकान में नही मिले दुकान मालिक ने तुरंत ही पुलिस को खबर करी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मुआयना किया फुटेज चेक किए कैमरे के फुटेज लिए जिसमें चोर मुंह पर कपड़ा बांधे साफ नजर आ रहे हैं और मोबाइल की दुकान के अंदर आते व बाहर निकलते हुए अपने हाथों में मोबाइल से भरी एक थैली लेकर जाते हुए दिखाई दिए अब देखना यह है कि क्या इस चोरी को लेकर सारंगी पुलिस साइबर क्राइम की मदद लेकर कर खुलासा कर पाएगी या पहले की तरह अपना सुस्त रवैया अपनाएगी पहले जितनी चोरी हुई है जिसका खुलासा अब तक नहीं हुआ है सारंगी के नये चौकी प्रभारी बनने के बाद यह बड़ी चोरी का पहला मामला है यदि चौकी प्रभारी द्वारा छोटी मोटी चोरी पर एक्सन लिया गया होता तो आज चोर बड़ी चोरी करने में असफल होते अब देखना है नए चौकी प्रभारी खुलासा करने में सफल होंगे या नहीं।