श्री मदभागवत कथा का हुआ समापन, निकली सौहार्द पूर्ण पोथीजी की भव्य शोभायात्रा

- Advertisement -

अशोक बलसोरा, पारा

पिछले एक सप्ताह से श्रीमद्भभागवत कथा की ज्ञान गंगा का रसपान कर रहे थे जो कि स्थानीय राम मंदिर प्रांगण में चल रहा था। कथा वाचक पंडित संजय शर्मा के मुखारबिंद से जिसमे स्थानीय महिला एव पुरुष जन बड़ी संख्या में भाग लिया शोभायात्रा में पोथीजी को भक्त जन सिरधार के चल रहे थे वही डीजे एव ढोल की धुन पर श्रद्धालु झूम रहे थे ।

पंडित जी का किया गया बहुमान 

7 दिन तक लगातार ज्ञान गंगा का प्रवाह करने वाले कथावाचक संजय जी शर्मा का स्थानीय मंदिर पुजारी बब्बूदास बैरागी ने तिलक निकाल साफा शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया ।

भाई चारे एव सामूहिक सौहार्द की मिसाल है पारा 

जहां एक तरह तरह की बात सुनने और देखने मे आती है लेकिन इन सब से परे है पारा। यहां पर हिन्दू धर्मविलम्बियों के जुलूस शोभायात्रा में मुस्लिम जन पुष्प वर्षा एव स्वागत सम्मान करते है और मुस्लिम जनों के जुलूस या यात्रा में हिंदू धर्माविलम्बियों के समाज जन के द्वारा स्वागत आदि किया जाता है। श्रीमद भागवत जी की शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा एव पुजारी बब्बूदास बैरागी एव कथा वाचक पंडित संजय जी शर्मा का शाल श्री फल भेंट का सम्मान किया गया। जिसमें मस्लिम समाज के सदर सलिल खान पठान शौकत अली यासीन खान पठान शेजात अली रेहमान शाहिद सहित कई मुस्लिम युवा उपस्थित थे । पारा उन सभी जातिवाद की राजनीति करने वालो के मुंह पर करारा जवाब है शोभायात्रा में नगर के राजू महाराज बैरागी लाखन सिंह राजपूत पृथ्वीसिंह राजपूत रमेशचंद्र राठौड़ नंदकिशोर देवड़ा फकीरचंद राठौड़ नितिन राठौड़ अमृत राठौड़  चेतनसिह राजपूत गौरव राजपूत गौरव कहार दिलीप सोनी रोमिराज देवड़ा हर्षित सोनी अंतिम बलसोरा प्रमोद काठी फलैश शर्मा मिलन शर्मा सेकु रावत आदि नगर के कई नागरिक उपस्थित थे साथ ही बड़ी संख्या में महिलाये भी उपस्थित थी।