विश्व आदिवासी दिवस पर समाजजनों में दिखा उत्साह

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए सारंगी से जीवनलाल राठौड़ की रिपोर्ट-
बुधवार 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर ग्राम सारंगी में आदिवासी समाज के विभिन्न संगठनों के तत्वाधान में वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद स्वतंत्रता संग्राम सैनानी ट्ंटया मामा भील, बाबा साहेब अम्बेडकर, राणा पुंजा भील, वीर एकलव्य और राष्ट्रीय आदिवासी नेता दिलीप सिंह भूरिया चित्रों पर पुष्प माला अर्पण कर किया गया। इसके पश्चात ग्राम सारंगी के मुख्य मार्गो से होती हुई एक विशाल रैली मंडी प्रांगण पहुंची। रैली में समाज के महिला एवं पुरूष तथा अधिकारी व कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। रैली का समापन मंडी प्रांगण में हुआ, जहां विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण कैलाश वसुनिया ने दिया और सभा को जय आदिवासी युवा शक्ति के अध्यक्ष कांतिलाल भाबर ने संबोधित किया।
रैली रही आकर्षण का केंद्र-
समाजजनों द्वारा बड़ी संख्या में पारंपारिक वेश भूषा पहनकर अपने हाथों में तीर कामठी लेकर रैली में निकले,वहीं नवयुवक डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए निकले जो कि कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा। ग्राम सारंगी में इतनी बड़ी संख्या में रैली व कार्यक्रम का आयोजन पहली बार हुआ जिसे देखकर लोगों ने आश्चर्य व्यक्त किया। इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रवीरसिंह राठौर ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर रैली का स्वागत किया। सभा को अजाक्स संयोजक केरम सिंह चौहान, कमलेश ताड़, प्रितम सिंह वसुनिया, पवन खराड़ी, रोशन सिंगाड, डॉ चोपड़ा, डॉ कटारा, अजाक्स के डॉ मनीष सोलंकी ने भी भीली भाषा में संबोधित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मोतीलाल गामड़, दिनेश निनामा, प्राचार्य ओएस मेड़ा, डॉ दशरथ बारिया,दिलीप वसुनिया, मुन्नालाल गरवाल, प्राचार्य योगेंद्र प्रसाद, विजय बारिया, मनोज डामर, धर्मेद्र डामर, मांगीलाल गरवाल, सुखराम कतीजा, कुमारी दीपिका मेड़ा, गउमती संतोष वसुनिया, ज्योति कटारा आदि का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन नानुराम गामड़ एवं मोतीलाल गामड़ ने किया आभार प्रदर्शन केरम सिंह चौहान ने माना।