विश्व आदिवासी दिवस पर रैली में जुटे हजारों समाजजन

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए कट्ठीवाड़ा से गोपाल राठौड़ की रिपोर्ट-
कट्ठीवाडा में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस को समाजजनों ने बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया। इस दौरान समाज के युवक-युवतियां अपनी वेशभूषा अपने अलग-अलग ड्रेसकोड में नजर आ रहे ते। इस दौरान पुरुषों ने लाल और केसरिया रंग की पगड़ी और सफेद धोती पहनना हुआ था और वे हाथों मे तीर कमान लेकर चल रहे थे। आदिवासी समाज द्वारा कट्ठीवाड़ा में आज ऐतिहासिक रैली निकाली गई जो हवेली खेडा से शुरू होकर मुख्य मार्ग से होते हुए हनुमान मन्दिर पहुंची। मुख्य चौराहा पर पुष्प वर्षा कर सामजजन का स्वागत भी किया गया आदिवासी लोकगीत और मादल की थाप पर लोकनृत्य भी किया जो आकर्षण का केन्द्र रहा। इस रैली में लगभग 7 हजार लोगों ने हिस्सा लिया जिसमे महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। आदिवासी दिवस को लेकर आदिवासी समाज द्वारा कई दिनो से तैयारी चल रही थी कि अधिक से अधिक सख्या मे समाज के लोग एकत्रित हो जो आज एक सफल कार्यक्रम के रुप मे हनुमान मन्दिर पर समापन हुआ।