भीषण गरमी में विधायक-सांसद निधि के टैंकर हुए खस्ताहाल, अंचल में पेयजल संकट गहराया

- Advertisement -

 

हरीश राठौड़, पेटलावद
अंचल में गर्मी रौद्र रूप दिखा रही है जिससे आमजन त्रस्त हो रहे है। ग्रामीण अंचलों में इसके चलते पेयजल संकट भी गहरा रहा है। जिससे कई स्थानों पर खाने से ज्यादा पेयजल की चिंता से ग्रामीण परेशान हो रहे है। वही दूसरी और विधायक और सांसद निधि के टैंकर कबाड़ बनकर मुंह चिढ़ा रहे है।

तारखेड़ी में है बुरे हाल

पेटलावद तहसील के अधिकांश ग्रामो में पेयजल संकट गहरा रहा है। प्रसिद्ध तीर्थस्थल तारखेड़ी में पीएचई की लापरवाही से पेयजल संकट है। यहां पर हैंडपम्प में पाइप बढ़ाने की आवश्यकता है। हैंडपम्प भी जर्जर हो रहा है लेकिन सुध लेने वाला कोई नहीं। यहा पर सांसद विधायक निधि के टैंकर जर्जर हो गये है। आलम यह है कि ग्रामीण अपने प्रयासों से पीने के पानी का जुगाड़ कर रहे है।

टैंकर हुए जर्जर

पेटलावद अंचल की अधिकांश ग्राम पंचायतों में दिये गए टैंकर टूट-फूट का शिकार हो गए है। तो कुछ बिना पहिए के तो कुछ रंग रोगन कर निजी उपयोग में आ रहे है। जनप्रतिनिधियों द्वारा दिये गए इन टैंकर के उपयोगिता पर भी बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है।