धनतेरस पर बाजारों में बरसा धन, जमकर हुई वाहनों की खरीदी

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
धनतेरस के अवसर पर बाजारों में चार पहिया और दोपहिया वाहनों की बिक्री का दौर जारी रहा, किंतु व्यापारियों का मानना है कि हर साल की अपेक्षा इस बार बिक्री कम रही। क्योंकि सोयाबीन की फसल का कमजोर होना और बाजार में मंदी का दौर के चलते बिक्री प्रभावित हुई है। बाजारों में रौनक रही,विभिन्न सजावटी सामग्री और अन्य सामानों की दुकाने लगी। वहीं 50 ट्रैक्टर की बिक्री हुई इसके साथ ही सैकड़ों दोपहिया वाहनों की बिक्री भी हुई। आयशर ट्रैक्टर के संचालक हरिओम पाटीदार ने बताया कि इस बार बिक्री तो हुई किंतु हर वर्ष की अपेक्षा कुछ कम बिक्री हुई है, जिसका मुख्य कारण सोयाबीन की फसल का कम उत्पादन। वहीं मंदी के दौर में मार्केट चल रहा है।