डे-केयर सेंटर पर 31 कुपोषित बच्चों का किया जा रहा उपचार

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
बोलासा की आदर्श आंगनवाड़ी पर डे केयर सेंटर के तहत तीन दिनों से अति कम वजन वाले 31 बच्चों का उपचार चल रहा है, जहां बच्चों की मां भी आंगनवाड़ी केंद्र पर ही रह रही है, बच्चों के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। शासन की डे केयर योजना का पूरा लाभ बोलासा की आदर्श आंगनवाड़ी पर देखने को मिल रहा है, जहां गुरुवार को देखा गया की बच्चों को व्यवस्थित भोजन दिया जा रहा है। प्रतिदिन उनका वजन हो रहा है। इसके साथ ही बच्चों की माताएं भी वहीं रह रही है, जिससे एवज में शासन द्वारा माताओं को रोजगार गारंटी योजना में मजदूरी भी दी जाएगी।
जन सहयोग भी लिया-
गुरूवार को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने ग्राम बोलासा में भ्रमण ग्रामीणों से जन सहयोग भी प्राप्त किया, जिसमें ग्रामीणों ने बच्चों के लिए बिस्किट-चॉकलेट और नगद राशि का सहयोग दिया। जन सहयोग से प्राप्त राशि का उपयोग भी बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार में लगने वाले व्यवस्थाओं पर खर्च किया जाएगा। इस मौके पर पर्यवेक्षक धर्मा चारेल, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सोमली बामनिया, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कला जानी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अयोध्या वैरागी, मंजु सोलंकी, शांति वैरागी, मंगली चरपोटा, नंदी सिंगाड, सीमा बहुगुणा, हीरू चौहान, शांति निनामा, कुसुम सिंगाड, मांगुडी, सूरज समस्त सहायिका सहित शांतिबाई पाटीदार, रामीबाई पाटीदार और एंयार चंद्र पाटीदार का सक्रिय रूप से कार्य कर रहे है.