विदाई समारोह: मुझे झकनावदा मे घर जैसा स्नेह मिला: प्रधान आरक्षक रईस खान

- Advertisement -

जितेंद्र राठौर@ झकनावदा

झकनावदा में मुझे घर जैसा प्यार और स्नेह मिला यहां पर मुझे जनता द्वारा जो स्नेह ने दिया गया है यहां पर सभी मित्रों ने मुझे काफी सहयोग किया शासकीय सेवा में स्थानांतरण एक प्रक्रिया है परंतु मैं झकनावदा को जीवन भर नहीं भूल पाऊंगा वह सभी मित्रों का आभार प्रकट करता हूं उद्बोधन झकनावदा चौकी पर पदस्थ प्रधान आरक्षक रईस खान ने विदाई समारोह में दिए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि राजेश कासवा ने कहा खान साहब एक मिलनसार व्यक्तित्व थे बहुत कम समय के सेवाकाल में हर व्यक्ति से पुलिस विभाग में रहकर भी मित्र की तरह जुड़े रहे विधायक प्रतिनिधि जितेन्द्र राठौर ने कहा रईस खान साहब एक मिलनसार व्यक्तित्व है जहां भी भविष्य में है नौकरी करें हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं दामोदर पडियार ने संबोधित करते हुए कहां एक व्यवहार कुशल व्यक्तित्व हमारे बीच से ट्रांसफर होकर आ जा रहे हैं आरक्षक भूपेंद्र जाट ने कहा मेरे से सीनियर हो कर भी इन्होंने मुझे भाई जैसा स्नेह दिया इस अवसर पर चाय सुट्टा बार ग्रुप के दामोदर पडियार जीवन वैरागी नारायण प्ररमार अजय राठौर धीरज चोयल नयन राठौड़ नंद गीर पंडित तरूण गुर्जर गोपाल लछेटा दीपक पडियार हरीश मकवाना प्रकाश भाई नयन मांडोत आरक्षक भुपेन्द्र जाट सहित बड़ी संख्या में ग्रुप के सदस्य उपस्थित रहे।