वन कन्या आश्रम में दर्ज बालिकाओ की शत प्रतिशत आभा आईडी बनाई गई

- Advertisement -

वीरेंद्र बसेर, घुघरी

आज दिनांक 17.2.2023 को वन कन्या आश्रम करवड़ में स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास से वन कन्या आश्रम में दर्ज 50 बालिकाओ में से सभी 50 बालिकाओ को शतप्रतिशत आभा id बना दी गयी है जो झाबुआ जिले और पेटलावद तहसील का शतप्रतिशत आभा id वाला प्रथम आश्रम है।

इस हेतु नवनियुक्त CBMO डॉ राहुल गणावा द्वारा सेक्टर सुपरवाइजर मीटिंग में निर्देश दिए गए थे कि सभी अपनी अपनी सभी स्कूलों में दल बनाकर ये कार्य प्राथमिकता से करे। उसी निर्देशानुसार सेक्टर मेडिकल ऑफिसर करवड़ डॉ विमला सिंगाड़ और सेक्टर सुपरवाइजर दीपक बसेर के मार्गदर्शन में Anm सहयोगी और ऑपरेटर का दल बनाकर आभा id बनवायीं गयी। इसमें आश्रम प्रभारी ममता बेरागी, भुरकी गामड़ और सुधा शर्मा और स्वास्थ्य विभाग से डाटा ऑपरेटर गुरमीत सोलकी, Anm हेमलता पडियार, सहयोगी अंगुरबाला शर्मा और आशा दसु का पूर्ण सहयोग रहा।