पेटलावद पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले के विरुद्ध की कार्रवाई

- Advertisement -

वीरेंद्र बसेर, घुघरी

लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ पद्मविलोचन शुक्ल के द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे व थाना पेटलावद में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सौरभ तोमर एवं थाना प्रभारी प्रदीप वाल्टर के निर्देशन में चौक प्रभारी करवड़ उप निरीक्षक राजाराम भगोरे एवं चौकी करवड़ पुलिस टीम के द्वारा ग्राम अमलीपाड़ा में अवैध रूप से शराब बेचने की मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर चौकी प्रभारी करवड़ द्वारा अपनी टीम के साथ ग्राम अमलीपाड़ा पहुँचकर घेराबंदी की गई, जहाँ ग्राम अमलीपाड़ा में लुणचन्द के मकान के पिछे पहुचे जहाँ आरोपी लुणचन्द पिता गंगाराम भाभर उम्र 32 वर्ष निवासी अमलीपाड़ा का एक लाल ड्रम में 50 लीटर देशी हाथ भट्टी महुए की कच्ची शराब व एक नीले कलर की केन में 20 लीटर हाथ भट्टी महुए की कच्ची शराब बेचने के लिये खड़ा था। जिसके कब्जे से कुल 70 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुए की शराब किमती 14000/- की मिली, जिसे आरोपी लुणचन्द भाभर से जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना पेटलावद पर अपराध क्रमांक 175/17.03.2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पेटलावद प्रदीप वाल्टर, चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राजाराम भगोरे, प्रधान आरक्षक 71 विजेन्द्रसिंह यादव, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 272 लक्ष्मणसिंह चौहान, आरक्षक 478 रवि भाभर, आरक्षक 677 हर्ष केमा, आरक्षक 369 राधेश्याम भाभर की सराहनीय भूमिका रही।