गरबों मेें देर रात तक माता की कर रहे आराधना

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
गरबों की धूम अपने अंतिम चरण पर पहुंच चुकी है, हर कोई इस रंग में रंग चुका है हर गली मोहल्ले में देर रात तक गरबों का उत्साह देखा जा रहा है। इस बार गरबों में अतिथियों को बुलाना और विशिष्ट कार्य करने वालों का सम्मान एक नहीं प्रथा देखी गई है. जिसे सभी ने बहुत ही पंसद किया इसी क्रम में शनिवार रात्री में पूर्व विधायक वालसिंह मेडा ने अपने साथियों के साथ झंडा बाजार और सिर्वी मोहल्ले में आरती उतारी। इसके साथ ही रिद्धि सिद्धि विनायक मित्र मंडल झंडा बाजार ने श्रीबडे साथ ओसवाल समाज का मंडल द्वारा और पधारे अतिथियों ने स्वागत सम्मान किया, प्रतिदिन अनुसार शहीदों के सम्मान में 1 विशेष आरती भी की गई। गरबा उत्सव का आकर्षण का केंद्र तुलसी विद्या मंदिर की विशेष गरबा प्रस्तुति रही। मंडल की बालिकाओं द्वारा भी एक जैसी वेशभूषा में गरबों की प्रस्तुति दी गई। वहीं महिलाओं ने डांडिया रास की आकर्षक प्रस्तुति दी। सिर्वी मोहल्ला में भी समाजजनों ने एक साथ गरबों की प्रस्तुति दी लगभग 500 से अधिक लोगों ने एक साथ गरबा खेला और इस बार रेकार्ड कायम किया.