कलशयात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद भागवत कथा

- Advertisement -

हरीश राठौड़, पेटलावद
करवड़ माताजी मंदिर समिति द्वारा अधिक मास में ग्राम के जिरावलिया में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिदिन सुबह 11 बजे से 3 बजे तक कथा का वाचन होगा। आयोजन के प्रथम दिन रविवार को मंशा महादेव मंदिर बामनिया रोड से कलश यात्रा प्रमुख मार्ग से निकाली गई। कलश यात्रा में महिलाएं और युवतियां सिर पर कलश लिए बैंडबाजों के साथ बग्गी में विराजित कथा वाचक ममता पाठक दंतोडिया थी। कथा पौथी कमलेश गरवाल सिर पर रख कर चल रहे थे। सात दिवसीय संगीतमयी श्रीमद भागवत कथा 27 मई से 2 जून तक बहेगी। 30 मई कृष्ण महोत्सव, 1 जून रूकमणी विवाह, 2 जून समापन व विशाल भंडारा होगा। माताजी मंदिर समिति अध्यक्ष हीरालाल पटेल, उपाध्यक्ष ईश्वर लाल पाटीदार, कोषाध्यक्ष रमेशचंद्र सोलंकी के साथ जगदीश पटेल, बद्रीलाल भालोड़, जीवराज भालोड़, शांतु भालोड़ व धर्मप्रेमी जनता का कथा आयोजन में सहयोग दे रहे हैं। कलश यात्रा में शामिल महिलाएं युवतियां व ग्रामीणजन उपस्थित थे.