आबकारी की अवैध शराब के खिलाफ चल रही जंग; 10 दिन में लाखों की अवैध शराब जब्त …

- Advertisement -

सलमान शैख़@ पेटलावद
अवैध मदिरा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पेटलावद में आबकारी विभाग लगातार छापामार कार्यवाही कर रही है और लाखों रूपये की अवैध शराब जब्त कर रही है।
बता दे कि पूरे जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु कलेक्टर रोहित सिंह द्वारा सतत कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में मदिरा धारण, परिवहन, चैर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध जिला आबकारी अधिकारी शादाब अहमद सिद्दी़की के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 1 फरवरी से 11 फरवरी तक
वृत्त – पेटलावद ‘अ’ एवं ‘ब’ में विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्यवाही एवं होटल ढाबों की सघन तलाशी ली गयी। कार्यवाही के दौरान मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत पेटलावद अ में 11 एवं पेटलावाद ब में 11 इस तरह कुल 22 प्रकरण पंजीबद्घ किये गए।
उक्त प्रकरणो में हाथ भट्टी मदिरा,देशी -विदेशी मदिरा एवं बियर जप्त की गई।कुल 163 लीटर शराब जप्त की गई एवं लगभग 1200 किलो लहान का सैंपल ले कर मौके पर नष्ट किया गया जप्त मदिरा का अनुमानित बाजार मूल्य राशि 1 लाख 5 हजार 755 है।
उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी जी. एस. रावत के मार्गदर्शन में की गई। कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक सर्वश्री योगेश दामा, जयश्री वर्मा त्रिपाठी, मुख्य आरक्षक केके डामोर, आरक्षक केएस डावर एवं नगर सैनिक देवू सिंह, कमलेश, रामसिंह का योगदान रहा।
आबकारी उपनिरीक्षक जयश्री वर्मा ने बताया अवैध/ज़हरीली मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। कार्यवाही के दौरान नागरिकों को मद्य संयम हेतु प्रेरित किया गया एवं शराब से होने वाली बीमारियों के बारे में समझाइश दी गयी।