शुभ मुहूर्त में की मेघनगर के राजा की स्थापना

- Advertisement -

मेघनगर। गोकुल चौराहा पर मेघनगर के राजा स्थापना एवं प्रथम दर्शन में भक्तो का लगा इस साल 19 सितंबर से गणेश उत्सव की शुरुआत हो रही है। गणेश चतुर्थी के अवसर पर घरों और पंडालों में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की जाती है नौ दिनों तक उनका पूजन किया जाता है।

वहीं दसवें दिन यानी अनंत चतुर्दशी पर पूरे हर्षोउल्लास के साथ बप्पा की प्रतिमा को विसर्जित कर दिया जाता है। गणेश उत्सव के 10 दिन गणपति बप्पा के भक्तों के लिए बेहद खास होते हैं। इस दौरान लोग गणपति बप्पा को प्रसन्न करने के लिए पूजा और आरती करते हैं। इसके अलावा श्री गणेश चालीसा का पाठ भी करते हैं। मान्यता है कि गणेश चालीसा के पाठ से व्यक्ति के कार्यों में आने वाली बाधाएं दूर हो जाती हैं। साथ ही विघ्नहर्ता गणेश भक्तों की मनोकामनाओं को पूरा करते हैं। गणेश चालीसा इस प्रकार है।