स्कूल प्रशासन व ठेकेदार की घोर लापरवाही स्कूल चलें हम योजना में दी जाने वाली साइकिलों को रखा खुले

- Advertisement -

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
स्कूल चले हम अभियान के तहत नि:शुल्क साइकिल वितरण स्कूली छात्र-छात्राओं के विद्या अध्ययन हेतु आने जाने के लिए दी जाती है। सरकार द्वारा हमेशा प्रयास किया जाता है कि उसके राज्य में रहने वाले प्रत्येक बालक-बालिका के लिए उचित विद्या अध्ययन हेतु कोई गांव से शहर स्कूल में आने जाने की परेशानी न हो व पूर्ण सुख सुविधा मिले। बात करें मेघनगर शासकीय शिक्षा खंड की तो यहां पर स्कूल चले हम अभियान के तहत साइकिल का वितरण करने वाले ठेकेदार ने बारिश के मौसम होते हुए भी साइकिल को एसेम्बल करने का काम खुली जगह पर किया जा रहा है। पूर्व में भी साइकिल एसेंम्बल ग्राम रंभापुर किया गया था जिसमे कई साइकिल चोरी होने की घटना सामने आई थी व कुछ दिनों पहले पेटलावद में साइकिल रखरखाव के अभाव में भंगार में बिकने आई थी। काफी महीनों से हजारों साइकिल मेघनगर बालक शासकीय महाविद्यालय के प्रांगण में धूप एवं बारिश के मौसम की चिंता किए बगैर। कभी धूप तो कभी बारिश होने की वजह से सीटों की पुशिंग, चेचिस, टायर के साथ साथ कई कल पुर्जों में खराब होने की बात देखी जा सकती। सरकार द्वारा करोड़ों रुपए की लागत खर्च कर योजनाओं में पैसा लगाया जाता है। लेकिन शासकीय शिक्षा संस्थान एवं ठेकेदार की मनमर्जी से करोड़ों रुपए की योजनाओं पर पलीता लगाया जा रहा है, जिससे शासन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है।यह बड़ा ही गंभीर विषय है कि हमारे ही टैक्स के रूप में वसूला गया पैसा भंगार में बिकने को जा रहा है।
कैसे होगा नए सत्र की शुरुआत-
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का शुभारंभ करने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ झाबुआ आ रहे हैं। ऐसे में शासन प्रशासन की मंशा है कि स्कूल चले हम अभियान के तहत साइकिल वितरण की शुरुआत भी 24 जून को विकासखंड स्तर पर झाबुआ जिले के प्रत्येक गांव में की जाना तय हुआ है। लेकिन इसके विपरीत स्थितियां कुछ और ही है कुछ ही समय पहले पिछला सत्र समाप्त होने पर पूर्ण परीक्षाओं के समय साइकिल वितरित की गई थी। एवं नया सत्र प्रारंभ 23 जून को होना है ऐसे में 24 जून को बालक बालिकाओं का चयन करके खंड शिक्षा खंड अधिकारी निशुल्क साइकिल वितरण हितग्राहियों का चयन करेंगे। जबकि अभी उक्त पोर्टल की शुरुआत भी नहीं कि गई है। ऐसे में जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के खंड शिक्षा अधिकारी को आदेश जारी किया है कि 24 जून को आपको अपने स्कूल में साइकिल वितरण करना है व मेघनगर शिक्षा अधिकारी का कहना है कि अभी तक ठेकेदार द्वारा साइकल के कल पुर्जे एसेंबल करने का कार्य चल रहा है व हमें किसी प्रकार की साइकिल का हैंडओवर भी ठेकेदार द्वरा नहीं किया गया है और ना ही पोर्टल चालू किया है। 24 जून को कितने बच्चे एडमिशन लेंगे या फिर कौन स्कूल आएगा इसका भी पता नहीं ऐसे में इसकी टोपी उसके सर रखने की बातें दिखाई दे रही है।
)