सर्वधर्म कमेटी ने आयोजित किया हजरत सैय्यद जबान शाह वली रहमतुल्लाह अलैह का उर्स

- Advertisement -

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
रंभापुर में कौमी एकता व सांप्रदायिक सद्भावना के प्रेरणा स्त्रोत चमत्कारी हजरत जबान शाह वली रहमतुल्लाह के मजार पर तीसरा सालाना उर्स मुबारक कहा महाआयोजन हुआ। इस कड़ी में पंचमुखी हनुमान मंदिर पर सुबह पूजा अर्चना कर चौला चढ़ाया गया एवं शाम को चादर शरीफ का जुलूस टेम्पो स्टैंड से आस्ताने औलिया तक ले जाया गया। जुलूस के बाद कार्यक्रम का आगाज हुआ सर्वधर्म उर्स कमेटी रंभापुर के तत्वावधान में आयोजित उर्स में रात्रि में साजो साज के साथ कव्वाली का आयोजन हुआ जिसमें अंतर्राष्ट्रीय कव्वाल शब्बीर सदाकत साबरी कपासन राजस्थान एवं दूसरे कव्वाल हिफर्जुरहमान हकीमी कोटा (राज)ने सूफियाना कलाम पढक़र कौमी एकता का संदेश अपनी कव्वाली के माध्यम से दिया। अल सुबह तक कव्वाल सूफियाना कलाम पढ़ते रहे कव्वाली प्रेमी सुबह तक सैय्यद शाह की दरगाह पर डटे रहे। सर्वधर्म उर्स कमेटी ने कौमी एकता की मिसाल पेश की कवाली के महा आयोजन में आम व खास ने भी शिरकत की। इस आयोजन में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था भी काबिले तारीफ रही। मेला परिसर व आयोजन स्थल पर पुलिस चौकी से पायल शर्मा व मेघनगर थाना प्रभारी आरती चराटे दल बल के साथ मौके पर रहे।

आयोजन में यह रहे मुख्य रूप से मौजूद-
कार्यक्रम में सूफी इकराम व सन्तों के रूप में अखंडजी महाराज उज्जैन, सोनगिरी सरकार एव दीदी अर्चना, विधायक वीरसिंह भूरिया, जनपद अधयक्ष सुशीला प्रेमसिंह भाभर, समाज सेविका आरती भानपुरिया, शैलेष दुबे, मुकेश मेहता, उमंग सक्सेना, मीडिया कर्मी पत्रकार भूपेंद्र बरमण्डलिया, रहीम शेरानी, अभय जैन व मांगीलाल कठोटा, मुबारिक खान, कालू खान, सलीम खान, नजीर खां, युसूफ खान, समीर खान, यिाउल हक कादरी एवं रोटरी क्लब अपना के सरक्षक भरत भाई मिस्त्री, उर्स कमेटी के अध्यक्ष परवीन सिंह दातला, उपाध्यक्ष परवीन कठोटा, सचिव दिनेश देवाणा, हसन खान, रवि सोलंकी आदि उपस्थित थे। कव्वाल हिफजुर्रहमान हकीमी ने अपनी कव्वाली के माध्यम से हिन्दू का मंदिर और मुसलमानों का मस्जिद, ईसाई का गिरजाघर और शिख का गुरुद्वारा के ऊपर कौमी एकता का संदेश दिया। इस कार्य्रकम का संचालन इरफान अलीराजपुरी ने किया।
)