श्रीकृष्ण की गूंज के साथ निकली आजाद कृष्ण परिवार की यात्रा

- Advertisement -

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
जन्माष्टमी के पावन पर्व पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आजाद कृष्ण परिवार के तत्वावधान में धर्म यात्रा धूमधाम से निकाली गई। आजाद कृष्ण परिवार के उत्तर प्रदेश राज्य के गोरखपुर शहर से पधारे महंत बालक दास महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि यह यात्रा धार्मिक भावना से ओतप्रोत है प्रतिवर्ष अनुसार श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के पावन दिन यात्रा में पिछले 10 वर्षों से निकाली जा रही हैं। इस परंपरा को सतत आगे बढ़ाते हुए हमने 11 वर्ष में प्रवेश किया है। आदिवासी वनांचल क्षेत्र में भगवान कृष्ण की महिमा से सभी को जोडऩे के लिए यह अभिनव पहल हम पिछले कई वर्षों से करते आ रहे हैं। धर्मयात्रा 12 बजे झाबुआ कॉलेज ग्राउंड से प्रारंभ की गई। झाबुआ के राजवाड़ा चौक आजाद चौक बस स्टैंड होती हुई 4 बजे मेघनगर पहुंची थांदला में 5 शाम बजे प्रवेश किया। यात्रा खवासा होते हुए भादवा माता, सांवरिया, चारभुजाजी, महावीरजी, श्रीनाथजी, रामदेवरा, पोकरण जैसलमेर, एनोट माता, भारत-पाकिस्तान की सीमा व उदयपुर हल्दीघाटी, माउंट आबू, अंबाजी होते हुए पुन: झाबुआ पहुंचेगी। यात्रा की अनूठी बात यह है आजाद कृष्ण परिवार की यात्रा में पहली बार सैकड़ों महिलाओं ने भी शिरकत की। भगवान कृष्ण की जय जयकार के साथ कृष्ण शरणम के जप पूरे 10 दिवसीय यात्रा में शहरों में पैदल निकल कर चारपहिया वाहन से 40 से अधिक वाहन एवं 400 से अधिक संख्या आजाद कृष्ण परिवार द्वारा भक्ति की धर्मयात्रा के रूप में निकाली गई। जिले के प्रत्येक समाजजनों द्वारा किया तो वही मेघनगर में भाजपा महिला मोर्चा, सुशीला भाबर मित्र मंडल, राजू डामोर मित्र मंडल, हिंदू जागरण मंच, उत्सव समिति एवं साईं चौराहे पर धर्मेंद्र पाटीदार मित्र मंडल द्वारा मेघनगर में जोरदार स्वागत किया गया। वहीं थांदला में भी कई सामाजिक संगठनों में यात्रा का फूल गुलाल माला एवं अल्पाहार प्रसादी से जगह स्वागत किया।