शहर में जगह-जगह होंगे दही हांडी फोड़ कार्यक्रम

- Advertisement -

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
आलकी के पालकी जय कन्हैया लाल की एगोविंदा आला रे आला गीतों की धुन पर मेघनगर में 8 से अधिक जगह मटकी फोड़ कार्यक्रम का आगाज पूरे देश के साथ.साथ झाबुआ जिले के मेघनगर में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। मेघनगर के साई चौराहे, भंडारी चौराहा, आजाद चौक, बस स्टैंड, झाबुआ चौराहा, टीचर कॉलोनी में गणेश मंदिर, फुटतालाब वनेशवर मारुति नंदन मंदिर व शंकर मंदिर पर उत्सव समिति के एवं और भी कई अन्य जगह मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित होगा। शंकर मंदिर के महंत 108 बद्री दास महाराज व उत्सव समिति के अध्यक्ष नीलेश भानपुरिय ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रति वर्षानुसार इस वर्ष रात्रि 8 बजे से जीएमएम पार्वती कोरी द्वारा भजनों की एक से बढक़र एक प्रस्तुति 11 बजे दही-हांडी बाल प्रतियोगिता, कृष्ण फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता व रात्रि 12 बजे भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम महाआरती करके नंद के आनंद भयो के साथ मनाया जाएगा। सभी भक्तों मंदिर प्रांगण में पधारने के निवेदन के साथ पंजेरी एवं माखन मिश्री की प्रशादी वितरित की जाएगी एवं भगवान का जन्म बड़े ही धूमधाम से मंदिर प्रांगण में किया जाएगा।