रोटरी क्लब अपना ने स्व- चलित सेल्फ सैनिटाइजर मशीन पुलिस थाना, जनपद, बैंक में लगाइ, सभी ने सराहा

- Advertisement -

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर

कोविड-19 रोकथाम के लिए रोटरी क्लब अपना मेघनगर के तत्वाधान में रोटरी 3040 मंडल झोन 19 के असिस्टेंट गवर्नर भरत मिस्त्री के द्वारा मेघनगर के तहसील कार्यालय, जनपद कार्यालय, पुलिस थाना एवं स्टेट बैंक, मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक,बैंक ऑफ बड़ोदा के मुख्य द्वार पर पैर चालित सैनिटाइजर मशीन निःषुल्क लगाई गई है। सभी विभागों के प्रमुखों ने दीप प्रज्वलन करके पैर चलित सेनीटाइजर मशीन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष सुशीला प्रेम भाबर ने जनपद में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति को पहले हाथों को सैनिटाइज कराने की बात कही। जनपद सी.ई.ओ. विरेन्द्र रावत ने रोटरी क्लब की पहल को सराहा।तहसीलदार शक्ति सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस छूने से भी फैलता है।पैर चलित सैनिटाइजर मशीन के इस्तेमाल के कई फायदे है इससे वायरस संक्रमण फैलने की संभावना नही रहती है। नगर पुलिस थाना सब इंस्पेक्टर हीरालाल मालीवाड़ ने पैर चालित मशीन से संक्रमण की संभावना न के बराबर होना बताया है। स्टेट बैंक ,मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ बड़ोदा के मैनेजर ने रोटरी क्लब का धन्यवाद अर्पित किया व निशुल्क वितरित की गई मशीन का ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं को उपयोग करने की बात कही। रोटरी क्लब झोंन 19 के असिस्टेंट गवर्नर ने अभिवादन स्वीकारते हुए पैर चालित सैनिटाइजर मशीन को बहुत कारगर बताया। लिक्विड हैंडवॉश से हाथों को बार-बार धोना, मतलब कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकना व बताया कि आने वाले नव रोटरी वर्ष 20-21 में और भी कारगर सेवाओं के क्रम यथावत जारी रखेंगे उक्त कार्यक्रम में मेघनगर रोटरी क्लब अपना के समस्त रोटेरियन साथी उपस्थित रहे। संचालन रोटरी क्लब के अध्यक्ष महेश प्रजापत ने किया आभार रोटरी क्लब के सचिव सुमित मुथा ने माना।