राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम में छह दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

- Advertisement -

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम 2019 के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के गांव में छह दिवसीय कार्यक्रम प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें साथियों एआशा आशा सहयोगी एने भाग लिया प्रशिक्षण का आयोजन फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया पीएफआई द्वारा किया गया प्रक्रम के दौरान मलेरिया विभाग श्री पासवा, काउंसलर दीपिका मंडलोई एआरकेएसके प्रशिक्षण छाया पटेल, जोनू, राज नारायण, सुमित्रा, आशा,आशा सहयोगी आदि ने उपस्थित होकर किशोर किशोरी को प्रमाण पत्र वितरण किए । प्रशिक्षण का उद्देश्य 10 वर्ष से 19 वर्ष के किशोर किशोरी को स्वस्थ भयमुक्त वातावरण बनाना एक ऐसे समूह का गठन करना है जो 10 से 19 के किशोर किशोरी अपनी समस्या को रख पाए प्रशिक्षण के पोषण यौन प्रजनन असहायी बीमारियां हिंसा नशीले पदार्थों का दुरुपयोग मानसिक स्वास्थ्य आदि उद्देश्य मातृ मृत्यु दर को रोकना, शिशु मृत्यु दर को रोकना, सकल प्रजनन दर में कमी। कार्यक्रम का उद्देश्य एक संदेश देना कि हमारी मां, बहनों-बेटियों का स्वस्थ ही स्वस्थ समाज का निर्माण करती है।