मीडियाकर्मियों ने सांसद जीएस डामोर से चाय पर चर्चा कर बताई क्षेत्र की समस्याएं

- Advertisement -

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर

 केंद्र सरकार का बजट पारित होने के बाद रतलाम झाबुआ लोकसभा क्रमांक 24 के सांसद गुमान सिंह डामोर रविवार को झाबुआ जिले के पत्रकारों से चाय पर चर्चा की। सांसद गुमान सिंह डामोर ने लोकसभा में होने वाले कई व्यक्तिगत किस्सों को पत्रकारों के साथ आपस में चर्चा के दौरान साझा किया।केंद्र सरकार के बजट पेश करने के बाद क्या अभाव रहे उस पर पत्रकारों से सुझाव लिए।व कई स्थानीय मुद्दे जैसे रतलाम झाबुआ लोकसभा एरिया का वाटर लेवल बढ़ाना, कृषि को उन्नत बनाना, शिक्षा स्वास्थ्य पलायन का मुद्दा,युवाओं को रोजगार एवं कई जन समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा पत्रकारों से की गई। जनसमस्याओं में मेघनगर पत्रकरो द्वरा मेघनगर से रंभापुर ग्रामीण क्षेत्र का सिंगल पट्टी को डबल पट्टी रोड बनाना एवं आजादी के बाद से रंभापुर में शासकीय स्कूल के सामने की रोड को बनाने की जन समस्याओं के मुद्दे मेघनगर के पत्रकारों द्वारा सांसद के सामने रखे गए। सांसद गुमान सिंह ने कहा कि हमने संबंधित विभाग को पत्र व्यवहार कर दिया है यदि इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती तो मैं अपनी सांसद निधि से ग्रामीणों को इस रोड की समस्या से निजात दिलावाऊँगा।सांसद ने कहा कि हेर व्यक्ति की सेवा करना मेरा प्रथम लक्ष्य आपने मुझे आशीर्वाद देकर इस स्थान पर पहुंचाया है मैं आधी रात को आपकी सेवा करने के लिए तैयार हु।यह बात मेघनगर की मीडिया सांसद को गुमान सिंह डामोर ने चाय पर चर्चा के दौरान बताई।

)