मिल बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम में सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाया

- Advertisement -

भूपेंद्र बरमण्डलिया, मेघनगर

मिल बांचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम में ग्रामीण अंचल के गुजरात बॉर्डर पर बालवासा व हरीनगर सहित जिले के सरकारी स्कूलों में बच्चों को शिक्षा संबंधित अहम जानकारी दी गई ।स्कूल में महिला मोर्चा की जिला प्रभारी सुशीला भाभर बच्चों को पाठ पढ़ाया।भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष  भानपुरिया ने बच्चों से पूछा क्या अच्छा लगता है, क्या बनोगे, तो ज्यादातर ने कहा डॉक्टर, कुछ ने शिक्षक और कुछ ने पुलिस बनने की बात कही। कुछ छात्राओं ने भी पुलिस बनने को कहा तो श्रीमती सुशीला भाभर ने अगला प्रश्न पूछा क्यों, इस पर छात्राएं बोली देश की सुरक्षा सेवा कर देश व मध्य प्रदेश को नंबर वन राज्य बनाएंगे।जिसके बाद सभी बच्चों को कहा कि आप पढ़ाई में अच्छी मेहनत करो और अपने पैरों पर खड़े हो जाओ। श्रीमती भाभर ने स्कूली बच्चों को स्केच पेन, रफकॉपी एवं स्टेशनरी वितरित कि।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा जिला मंत्री अर्चना शर्मा बालवासा स्कूल के प्राचार्य सुवाल बारिया,सह. अधयापक रजिया निनामा, देवी सिंह नायक ,कालिया कटारा एवं अध्यापिका सुरना भूरिया व हरीनगर से संस्था प्रभारी खुशाल गणावा ,अध्यापक विद्यासागर, अध्यापिका रीना नायक, सुनीता निनामा, विक्रम मुनिया,ग्राम बालवासा ,हरिनगर के समाजसेवी सहित सैकड़ों स्कूली छात्र -छात्राए उपस्थित रहे।