महिला बाल विकास विभाग व यूनिसेफ ने किया पोषण मेले का आयोजन

- Advertisement -

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
महिला बाल विकास विभाग झाबुआ तथा यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में पोषण मेले का आयोजन मेघनगर के प्रगति संस्थान में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया ए भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष आरती भानपुरिया, जनपद अध्यक्ष मेघनगर सुशीला प्रेम सिंह भाभर तथा कार्यकम में अध्यक्ष के रूप में यूनिसेफ के सीएफओ मध्यप्रदेश माइकल जुमा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरआत से पूर्व आदिवासी संस्कृति के अनुसार ढोल मादल की तान पर नृत्य करते हुए पुष्प पहनाकर उनका स्वागत किया गया। ऐसे में अध्यक्ष जुमा भी आदिवासी नृत्य पर थिरकते नजर आए। वही कार्यकम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर किया गया। सर्वप्रथम कार्यकम को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया ने सरकार द्वारा कई योजनाए चलाई जा रही है, जिनका लाभ ज्यादा से ज्यादा ले, आज हर फलिये में आंगनबाड़ी केंद्र है एहर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सतत घर घर सम्पर्क बनाये हुए तथा सरकारी की विभिन्न योजनाओं को किर्यान्वित करने का काम कर रही है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे भाजपा जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती भानपुरिया ने भी अपनी बात कहते हुवे कहा की ए यह एक अच्छा प्रयास है इससे लोगो मे जागरूकता आएगी साथ ही बच्चों को पोषण आहार, पोष्टिक आहार सम्बन्धी सलाह दी। इस अवसर पर मेघनगर जनपद अध्यक्ष सुशीला प्रेम सिंह भाभरने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बहने काफी मेहनत करती है घर घर जाकर सतत सम्पर्क कर एजन कल्याण कारी योजना का लाभ सभी को मिले इसके लिए सतत मेहनत करती है और वर्ष में एक बार ऐसा आयोजन जरूर होना चाहिये ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को प्रोत्साहन मिले ओर सभी लाभान्वित हो। इस अवसर पर यूनिसेफ के सीएफओ मध्यप्रदेश जुमा ने कहा कि इतनी तादाद में महिलाओं और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ओ की उपस्थिति मेने पहली बार मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के मेघनगर में देखी है मैं कई जगह गया। मगर इस तरह का कार्यक्रम मेने नही देखा ए नन्हे बच्चो की प्रस्तुति काबिले तारीफ है मुझे खुशी है कि मुझे इस आयोजन में आने का सौभाग्य मिला है महिलाओं द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ द्वारा बनाया गया पोष्टिक आहार तथा उसकी सजावट वास्तव में काबिले तारीफ है मुझे यहां आकर अच्छा लगा एमें प्रयास करूंगा साथ ही मीडिया से रूबरू होकर मीडिया से अपील की आप भी लोगो को जागरूक करे। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष ज्योति नटवर बामनियातथा बिशप बसील भूरिया ने भी अपनी बात कही। इस अवसर पर मंच पर महिला बाल विकास के जिला सशक्तिकरण अधिकारी आर एस बघेल,, भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा, जिला उपाध्यक्ष कमलेश दातला, भाजपा जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मुकेश मेहता, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सचिन प्रजापत भी मौजूद थे। इस अवसर पर जिले भर से पधारे पत्रकारों को सममान पत्र व शिल्ड देकर सम्मान किया गया तथा फैंसी ड्रेस, स्वस्थ शिशु , व्यजन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आये प्रतिभागियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन गायत्री परिहार ने किया। इस अवसर पर उपस्थित यूनिसेफ से पधारे जुमा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग देने वाले सुनील डाबी, दशरथ सिंह क_ा, भूपेंद्र बरमण्डलिया, सरदार भूरिया, प्रतिभा वर्मा, सकना डामोर को धन्यवाद दिया तथा प्रशंसा की आभार परियोजना मेघनगर पर्यवेक्षक अर्चना सांकते ने माना।