एससी-एसटी एक्ट में संशोधन को लेकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का बड़ा बयान, लंबी छुट्टी के बाद यह बोले

- Advertisement -

दिनेश वर्मा, झाबुआ
एससी-एसटी एक्ट में संशोधन को लेकर चल रहे बवाल के बीच मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने एक बड़ा बयान अपने ट्विटर हेंडल के जरिए दिया है। मुख्यमंत्री ने ट्विट किया है कि अब एसटी-एससी एक्ट में एफआईआर के बाद बिना जांच के गिरफ्तारी नहीं होगी। मुख्यमंत्री के इस बयान को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि एक्ट में जो संशोधन किया गया था, उसमें बिना जांच गिरफ्तारी का प्रावधान रखा गया था, जिसको लेकर सपाक्स और सवर्ण समाज के दर्जनों संगठन बीते एक पखवाड़े से सडक़ पर है और मुख्यमंत्री समेत भाजपा के आला नेताओं को कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है। चुनावी साल में सपाक्स के कड़े विरोध से घबराई शिवराजसिंह चौहान सरकार ने आज यह बयान दिया है। मुख्यमंत्री के बयान के बाद अब इस मामले में कांग्रेस के बयान या प्रतिक्रिया की उम्मीद की जा रही है, क्योंकि मामले में पेंच कांग्रेस का भी फंसा हुआ है। अब देखना यह है कि कांग्रेस मुख्य्मंत्री के इस बयान का समर्थन करती है या विरोध..?