फुटतालाब के गरबों में छोटा पड़ा पंडाल

- Advertisement -

मेघनगर। मां की आराधना में आकर्षक रूप से सजे मध्यप्रदेश सबसे जीवंत और जनप्रिय आयोजन श्री वनेश्वर मारुती नंदन हनुमान मंदिर फुटतालाब में तीसरे दिन पंडाल छोटा पड़ गया। जिले के झाबुआ, पेटलावद, थांदला, सारंगी, रामा के साथ साथ गुजरात के मध्यप्रदेश से लगे ग्रामों के लोग भी आ रहे हैं । शनिवार को आयोजन के प्रांरभिक समय से जुड़े परम पूज्य संत ध्यानयोगी उत्तम स्वामी, कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त भूपेंद्र आर्य, प्रदीप बस के मालिक प्रदीप जैन पहुंचे। उन्होने यहां मंदिर दर्शन कर मां की महाआरती भी की। इस अवसर पर प्रदेश के समाजसेवी सुरेशचंद्र पूरणमल जैन और परिवारों के साथ फुटतालाब के सरपंच बहादुर भाई, युवा समाजसेवी रिंकू जैन, जैकी जैन, प्रेमलता भट्ट, ललिया डामोर, विपणन संस्था के अध्यक्ष संजय श्रीवास, सहकार भारती के जिला अध्यक्ष गणेश प्रजापत, पप्पू भैया मित्र मंडल के सदस्य दिनेश बैरागी, आनंदीलाल पडियार, देवेंद्र जैन, सुभाष गेहलोत ने मंदिर के महंत मुकेशदास महाराज, पूज्य उत्तम स्वामी, रामदास त्यागी टाटवाले बाबा और माननीय अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर पूज्य उत्तम स्वामी ने अपने उद्बोधन में सुरेशचंद्र जैन की प्रशंसा का उनको प्रदेश का यशस्वी समाजसेवी और धर्म की संस्कृति को मजबूत करने वाला सकारात्मक संवाहक बताया। स्वामीजी ने मच ने प्रदेशवासियों को नवरात्री की बधाई देते हुए कान्हा रे थोड़ा प्यार दे, चरणों में स्थान दे भजन भी गाया।
भोलेनाथ की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र
फुटतालाब के प्रवेश द्वार पर निर्मित कैलाश पर्वत पर बैठे भोलेनाथ की आस्थाओं को गहरी करने वाली झांकी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। झिलमिलाती रोशनी की जंगमग में झांकी की सुंदरता भगवान के प्रति भक्ति का स्थाई भाव जगा रही हैं। बड़ी संख्या में लोग इस झांकी को देखने के लिए फुटतालाब आ रहे है। गुजरात की रंगबिरंगी और पारंपरिक वेशभूषाओं में गरबों की कई तरह भाव भंगिमाओं को जीवन दे रहे इंदौर और गुजरात के कलाकार हजारो लोगो को अपनी और आकर्षित कर रहे है। समाजसेवी सुरेशचंद्र पूरणमल जैन ने बड़ी संख्या में आने वाले ग्रामीणों और शहरी क्षेत्रों के लोगो का आभार व्यक्त करते हुए उनसे प्रतिदिन अपने मित्रों और साथियों को साथ में लाने का का विनम्र आग्रह किया है।