प्रत्येक बच्चे के स्वस्थ्य की जिम्मेदारी हमारा नैतिक कर्तव्य- सीएमएचओ बारिया

- Advertisement -

भूपेंद्र बरमण्डलिया@मेघनगर

प्रदेश सरकार की मंशा अनुसार दस्तक अभियान झाबुआ जिले के मेघनगर तहसील के ग्राम घोसलिया में झाबुआ सीएमएचओ डॉ बी.एस.बारिया ने स्वास्थ्य विभाग के दस्तक अभियान की समीक्षा की।ग्राम सभा में मेघनगर विकासखंडों के ग्राम पंचायतों के क्लस्टर बनाने की बात  बारिया ने कही। प्रत्येक विकासखंड में 10-10 ग्राम पंचायत का एक क्लस्टर गठित करें। प्रत्येक क्लस्टर का एक नोडल अधिकारी बनाए। यह अधिकारी विकासखंड और जिला स्तर के अधिकारियों से संपर्क में रहेगा और क्लस्टर में शामिल ग्राम पंचायतों में दस्तक अभियान के क्रियान्वयन की महत्वपूर्ण कड़ी होगा। उन्होंने कहा कि दस्तक अभियान की विशेष ग्राम सभा में स्थानीय जन-प्रतिनिधि, महिला-बाल विकास, स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों के साथ एनजीओ और स्व-सहायता समूह के सदस्यों को भी भागीदार बनाए। इससे अभियान का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित होगा।इस अवसर पर डॉ बीएस बारिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला झाबुआ,जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम आरबीएसके कोऑर्डिनेटर बीईई एएनएम सरपंच घोषलिया मानसिंह भूरिया सचिव स्वाति चरपोटा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जनमानस एवं अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।