पुलिस का मॉक ड्रिल, बस स्टैंड चली लाठियां छोड़े आंसू

- Advertisement -

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
जल्द ही माननीय सुप्रीम कोर्ट अयोध्या मामले में अपना फैसला सुना सकता है। ऐसे में फैसले के बाद मेघनगर शहर में शांति और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिये जिला पुलिस तैयार है। इन्ही तैयारियों को लेकर जिला की मेघनगर पुलिस ने आज बलवा ड्रील का आयोजन किया। पहली बार पुलिस ने बलवा रिहर्सल सार्वजनिक पर की। पुलिस की यह रिहर्सल स्थानीय बस स्टैंड पर की गई। रिहर्सल के दौरान बलवे के तमाम पहलुओं को प्रदर्शित किया गया.. जिसमें अश्रु गैस के गोले भी दागे गए। पुलिस का मानना है कि सार्वजनिक स्थान पर बलवा रिहर्सल से लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ने के साथ बलवे के दुष्परिणाम जानने में मदद मिलेगी। बलवा ड्रील में पुलिस प्रशासन के साथ जिला प्रशासन में मजिस्ट्रेट लेवल के तमाम अधिकारी मौजुद थे। पुलिस अधीक्षक के अनुसार इस तरह की बलवा रिहर्सल जिले प्रत्येक थाना स्तर किए जाने के निर्देश है।साथ ही sdop मनोहर लाल गवली ने बताया आगामी दिनों में शांति समिति की बैठक कर सभी समाजजनों से फैसले के बाद शांति की अपील की जाएगी। पुलिस ने जिलेवासियों से फैसले के बाद शांति की अपील के साथ किसी भी प्लेटफार्म पर विवादित टिप्पणी करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। राजस्व अनुविभागीय परांग जेन,पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एम.एस.गवली द्वारा सोशल मीडिया पर भी संबंधित खबरों के दुष्प्रचार के बारे में बताया कि यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट या प्रचार करता है तो सोशल मीडिया पर भी हमारी पूरी निगरानी है और ऐसे दोषी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। सार्वजनिक स्थान पर पहली बार हुई बलवा ड्रील को देख मेघनगर शहरवासी पुलिस की तैयारी से संतुष्ट नज़र आए।इस बलवा ड्रिल में एस.डी.एम पराग जैन,तहसीलदार राजेश सोरते,एस.डी.ओपी एम.एस गवली,मेघनगर थाना प्रभारी हीरालाल मालीवाड़, काकनवानी थाना प्रभारी ऐ.के त्रिपाठी, रुकमणी परिहार, इंद्रपाल सिंह राठौड़,सब इंस्पेक्टर नीलमा शर्मा,सब स्पेक्टर सिंगाडआनंदीलाल चौहान, धर्मेंद्र पटेल,रेखा चौहान,रेखा पटेल, मनीषा, ललिता सोंलकी, कुसुम, एम एस पाल, खेम सिंह,मूकेश कुम,मूकेश निगवाल, राकेश, मेघनगर थांदला एवं काकनवानी का पुलिस बल उपस्थित रहा।

 

)