-पुलिस-अतिरिक्त रक्षाबल के 100 जवानों ने लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान के लिए निकाला फ्लैगमार्च

- Advertisement -

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेगनगर 
लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की सक्रियता इलाके में बढ़ गई है। रविवार को तेज गर्मी व 43 डिग्री से भी अधिक तेज तापमान में पुलिस जवानों ने देशभक्ति जनसेवा के कर्तव्य को साक्षत्कार करते हुए पुलिस व एसएसबी के जवानों के साथ थांदला एसडीओपी एमएस गवली, थाना प्रभारी आरती चराटे, रंभापुर चौकी प्रभारी पायल शर्मा के साथ मेघनगर के मुख्य मार्ग टीचर कॉलोनी, रेलवे फाटक एरिया, आजाद चौक भण्डारी चौराहा व रंभापुर सहित कई गांवों में फ्लैगमार्च किया। इस क्रम में वाहन चेकिंग के अलावा असमाजिक तत्वों के ठिकाने पर भी पुलिस की छापामार कार्रवाई, चौकीदार व जवानों का एक जत्था बाइक से भी इलाके में सामूहिक पेट्रोलिंग करना, चुनाव को लेकर असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी। इस क्रम में झाबुआ पुलिस अधीक्षक विपिन जैन, टीआई मेघनगर आरती चराटे से इलाके में नियमित रूप से गश्ती करने, चेक पोस्ट पर निगरानी बढ़ाने व फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने का निर्देश देने के साथ ही अपराधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश भी एसपी ने दिए।

)