पल्स पोलियो अभियान केतहत हजारों बच्चों को पिलाई दो बूंद जिंदगी की

- Advertisement -

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर

पल्स पोलियो अभियान के तहत दो बूंद जिंदगी की पिलाई गई। नगर के प्रमुख चौराहों एवं मोहल्लो में मेघनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा 15 बूथ व एक मोबाइल टीम द्वरा पल्स पोलियो की दवाई पिलाई गई। मेघनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉ. शैलक्सी वर्मा ने बताया कि मेघनगर में साईं चौराहा बस स्टैंड स्टेशन रेलवे स्टेशन अप डाउन लाइन टेम्पो चौराहा निचली बस्ती नयापुरा एवं कई जगह हमने 15 से अधिक बूथ लगाकर पल्स पोलियो की दवाई 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पिलाई है जिसमें एक मोबाइल टीम भी जो ईंट भट्टे औद्योगिक क्षेत्र एवं छोटे उद्योगों में महिलाएं काम करती है उनके बच्चों को घर.घर जाकर दो बूंद जिंदगी की पोलियो की दवाई पिलाई है। उक्त पल्स पोलियो अभियान में रविवार को लगभग 5000 से अधिक बच्चों को दवाई पिलाई गई।इस आयोजन में रोटरी क्लब अपना मेघनगर का भी विशेष सहयोग रहा रविवार को बस स्टैंड पर लगे बूथ पर रोटरी क्लब अपना के असिस्टेंट गवर्नर भरत मिस्त्री अध्यक्ष महेश प्रजापत सचिव सुमित मूथा, मांगीलाल नायक, जयंत सिंघल, निलेश भानपुरिया, दीपक व्यास आदि रोटेरियन साथियों ने 0 से 5 वर्ष के बच्चों को दो बूंद पल्स पोलियो की दवा पिलवाई एवं दवाई पीने आए बालक बालिकाओं का चॉकलेट एवं खिलौना देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सुपरवाइजर संतोष परिहार, निर्मला डामोर, निर्मला वसुनिया एवं रोटरी क्लब अपना के सदस्य उपस्थित रहे।