जीआरपी ने बैठक रख, अपराधों रोकने पर की चर्चा

- Advertisement -

मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट

झाबुआ जिले के मेघनगर में जीआरपी थाना प्रागण में एक बैठक का आयोजन रखा गया इस बैठक का मुख्य उद्देश्य महिला अपराधो के प्रति सवेंदनशीलता सुनश्चित करने हेतु बैठक  का आयोजन किया गया सर्वप्रथम जीआरपी थाना प्रभारी सुरेश बलराज मेघनगर द्वारा महिला अपराधो के प्रति दंडित प्रावधानों के सम्बन्ध में जानकारी दी। इस बैठक को सम्बोधित करते हुवे अभिभाषक सलीम शेरानी ने धाराओ के बारे में जानकारी दी साथ ही बाल विवाह का एक उदाहरण भी देकर सभी को समझाया।इस कार्यक्रम में रेलवे सुरक्षा सदस्य राकेश खेमसरा ,सुनील डाबी ,रहीम शेरानी ,रिटायर सब इस्पेक्टर बाबूलाल झाड़ ,सहित पत्रकार असगर अली बोहरा ,दशरथ कट्टा ,भूपेन्द्र बरमंडलिया ,फारुख शेरानी , सुशिल सिंगाडीया जिला समन्वयक चाइल्ड लाईन झाबुआ ,दीपक भूरिया ,रवि सिंगाडीया ,बेनडीकट कटारा , तथा जी आर पी थाना मेघनगर स्टाफ आदि उपस्थित थे ।