जिला स्तरीय संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ की बैठक आयोजित

- Advertisement -

मेघनगर। मंगलवार को जिला स्तरीय बैठक मेघनगर के कंप्यूटर हाल में रखी गई है जिसमें सयुक्त अतिथि शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अजयपालसिंह राठौर ने सम्बोधित करते हुए बताया कि शासन अब तक हम अतिथियों शिक्षकों केवल आशवासन ही दिया है और इसके अलावा कुछ नहीं दिया है। इसलिए अतिथि शिक्षको में शासन के प्रति आक्रोश जाहिर हो रहा है। अपनी नियमितीकरण को लेकर बहुत ही नाराज है । इसलिए संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ द्वारा एक फॉर्मेट संपूर्ण जिले में भरा जा रहा है कि जिलों में कितने अतिथि शिक्षक प्रशिक्षित है और कितने अप्रशिक्षित है तथा किसके प्रतिशत हैं और किसका किसने वर्ष का अनुभव है यह जानकारी फॉर्मेट द्वारा जुटाई गई है तथा शेष बचे अतिथि शिक्षकों से अपील की गई है वह अपने ब्लाक अध्यक्ष व संकुल प्रभारी से सम्पर्क करके अपनी जानकारी अनिवार्य रूप से दर्ज करवाए। इस दौरान जिलाध्यक्ष अजयपाल सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष नाहरसिंग राणा, आशीष बसोड, रायमल पारगी, कमलसिंह, मोहनलाल काग, बापुसिंह हटिला आदि संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ जिला झाबुआ के अतिथि शिक्षक संघ मौजूद पदाधिकारी मौजूद थे।