ग्राम वासियो ने पंचायत में हुए भ्रष्टाचार को लेकर विधायक भूरिया को दिया आवेदन

- Advertisement -

मेघनगर@लोहित झामर

थांदला विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरसिंह पाड़ा ग्राम वासियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा मंगलवार के रोज एक आवेदन क्षेत्र के विधायक वीर सिंह भूरिया को दिया आवेदन देते हुए ग्राम वासियों ने बताया कि हमारी ग्राम पंचायत नरसिंहपाड़ा में सन 2007 से लेकर 2022 तक के जो कार्य मंजूर हुए थे । 

जैसे सीसी रोड मंजूर हुए थे। मेन रोड से लेकर टीका के घर तक का नया तापड़ा फलिया वहां आंगनवाड़ी का निर्माण, पुलिया का कार्य, सामुदायिक शौचालय कार्य जारी हुआ था जिसका कार्य अभी अपूर्ण है एवं कागजों पर पूर्ण बताकर उसकी लागत राशि को हड़प ली गई है। इस प्रकार के कहीं कार्य जो मात्र कागजों पर पूर्ण कर राशि को निकाल कर पंचायत में एक बड़ा गोलमाल कीया गया है। जिसको लेकर वर्तमान सरपंच गंगाराम मुनिया, देवचंद कटारा, रवीश, अनिल, छगन भूरिया, तान सिंह सिंगार, शैतान, दिलीप सिंगार सहित ग्राम वासियों ने पंचायत में हुए भ्रष्टाचार को लेकर विधायक को अवगत करवाकर जांच की मांग की गई है जो पूर्व में हुए कार्य मात्र कागजों पर हुए हो और उसकी राशि हड़प ली गई है उक्त राशि की वसूली की जाए अथवा मंजूर कार्य को पूर्ण करवाया जाए। उक्त जानकारी विधायक मीडिया प्रतिनिधि अली असगर बोहरा द्वारा दी गई है।