भारत की धर्म संस्कृति को मजबूत करना ही मेरा लक्ष्य – श्री जैन
झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट- ठाकुर जी पर विश्वास और उनके प्रति प्रेम ही हमारे जीवन के कल्याण का एकमात्र साधन है । वो हमारे मालिक भी है, पिता भी है, मित्र भी है, गुरु भी है हमारे सबकुछ वो ही है ऐसा भाव हृदय में आते ही प्रेम प्रकट हो जाता है। जीवन में माधुर्य भर जाता है। हमे यह जीवन ठाकुर जी की प्राप्ति के लिए मिला है। ठाकुर जी जिनके साथ होते है उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता स उन पर सदा श्री कृष्ण की कृपा बरसती है। ईश्वर का ध्यान करे, श्रीमद भागवत जी की शिक्षाओ को जीवन में उतारे। मनुष्य जीवन के इन सकारात्मक अर्थो यथार्थो को बालव्यास राधा स्वरूपा पुज़्या जया किशोरी ने श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर फुटतालाब पर अपने मुखारविंद से कहा कि व्यापार करे, धनोपार्जन करे कोई विरोध नहीं है, लेकिन तन संसार की सेवा में लगा दे, मन ठाकुर के स्मरण से सराबोर होना चाहिए तो ही ठाकुरजी की सच्ची कृपा होगी श्रीमद भागवत कथा के समापन पर कृष्णजी के साथ फूलों की होली खेली गई लोग श्रीकृष्ण की अस्थाओ में डूब गए। सुरेश पुरणमल जैन और श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर समिति फुटतालाब पर आयोजित श्रीकृष्ण रामभक्त हनुमान के इस रसोत्सव में पूरे सात दिन 1 लाख से अधिक लोगों ने श्रीमद भागवत कथा का श्रवण किया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश की तपोभूमि श्रीराम भक्त हनुमान आइके मंदिर वनेश्वर मारुति नंदन मंदिर फुटतालाब पर हनुमानजी की महाआरती की गयी जिसमे मंदिर के महंत मुकेशदास महाराज, चिंतामणि, रमनलाल महाराज,पुरणमल जैन प्रदेश के लाडले समाजसेवी सुरेशचन्द्र पुरणमल जैन, उनकी धर्म पत्नी सीमा जैन, जैकी जैन, कु पुजा,कु दीपमाला जैन, अंतिमबाला जैन, कु पूर्वा जैन, कु जूही, बिन्नी और बालव्यास श्रीराधा स्वरूपा पुज्या जया किशोरी ने मिलकर उपस्थित साधू संतो ने मिलकर रामभक्त हनुमान की महाआरती की। इस अवसर पर फुटतालाब मंदिर में विराजित श्रीराम भक्त हनुमान जी को विशेषरूप से चोला चढ़ाया गया। सातवे दिन जिलाध्यक्ष भाजपा दौलत भावसर, विधायक कलसिंह भाबर , विधायक निर्मला भूरिया, मंडल अध्यक्ष मुकेश मेहता, विधायक प्रतिनिधि प्रेम बसोड़, युसुफ भाई, झाबुआ भाजपा के ओम शर्मा, जितेंद्र पटेल, अजय पोरवाल, पत्रकार विमल जैन, अनूप भंडारी, युवा पत्रकार अमित भंडारी, पप्पू भैया मित्र मंडल के सदस्य और वरिष्ठ पत्रकार हरीरम गिरधाणी, पार्षद आनंदी लाल पाडियार, सुभाष गेहलोत विकास बाफना आदि उपस्थित थे। श्रीमद भागवत कथा के अंतिम दिन पंडाल में उपस्थित हजारो लोग भावुक हो गए । लोगों ने नम आंखों के बालव्यास श्रीराधा स्वरूपा पुज्या जयाकिशोरी को विदाई दी। युवा समाजसेवी रिंकू जैन और वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर समिति प्रदेश वासियों का आभार व्यक्त किया है स विशेष रूप से उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति सीमा अलावा ने सभी से अपनी बेटियों को पढ़ाने का अनुरोध किया । इस अवसर पर श्री बसंती लाल पाटीदार और उनके परिवार ने पुज्या किशोरी और सुरेश चन्द्र जी का सम्मान किया ।
Trending
- जोबट में एक साल सेवा देने के बाद एसडीएम अर्थ जैन का स्थानांतरण इंदौर हुआ
- सात दिवसीय श्री राम कथा का हुआ समापन, बड़ी संख्या में पहुंचे भक्त
- मंत्री नागरसिंह चौहान ने कन्या आश्रम में पौधा रोपण किया, शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताया
- आदि कर्मयोगी अभियान के तहत पेटलावद जनपद पंचायत सभा कक्ष में रेस्पॉन्सिव गवर्नेंस प्रोग्राम का आयोजन
- नवरात्रि का रंग…गरबा की धूम..रोग्या देवी मित्र मंडल ने शुरू की भव्य तैयारी
- PM मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर पेटलावद में नवागत SP का दौरा
- नवागत पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिंह की प्रथम अपराध समीक्षा बैठक हुई
- वादे पूरे न होने पर सहकारिता कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, खाद-बीज और राशन वितरण ठप
- झाबुआ के नए एसपी होंगे 2012 बैच के आईपीएस शिवदयाल सिंह, पदभार किया ग्रहण
- विद्युत कर्मचारी संगठन की डीसी स्रोत की बैठक हुई