फुटतालाब में देशभक्ति अयोध्या के श्रीराम मंदिर श्रीकृष्ण जन्म और भगोरिया की झाँकियों के साथ हो रहे गरबे
लोहित झामर, मेघनगर
मेरी झोपडी के भाग्य आज खुल जाएँगे राम आएँगे , श्रीराम जानकी रहते है मेरे सीने में वंदे मातरम और श्रीकृष्ण के भजनों के बीच प्रसिद्ध तीर्थस्थल श्रीवनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर नवरात्रि महोत्सव में गरबो की आभा देखते ही बन रही हैँ….धार्मिक वातावरण के निर्माण के महत्वपूर्ण क्रम में अग्रणी स्थान बनाता फुटतालाब का अयोजब आसपास के जिले में भी आस्था का रेखांकन बनता जा रहा है l शनिवार को फुटतालाब में माँ की महाआरती एसडीएम मुकेश सोनी ने अपनी धर्मपत्नी और समाजसेवी सुरेश चंद्र पूरणमल जैन और परिवार के साथ की l
