पढ़ाई में उच्च अंक अर्जित कर अपने माँ बाप के सपने साकार करे – विधायक कलावती भूरिया

- Advertisement -

सुनील खेड़े@जोबट

– जब से विधायक बनी हु तभी से स्कूलों के दौरे कर रही हूं हर जगह स्कूलों की हालत खराब है , कही टीचर नही तो कही फर्नीचर नही; कही स्कूलों में अतिरिक्त कमरे नही सभी जगह मुझे यही देखने में आ रहा है ।पर बच्चो तुम अपने लक्ष्य से कभी मत भटकना,अच्छी पढ़ाई कर अपने माँ बाप के साथ साथ अपने गाँव ओर अपने देश का नाम रोशन करो और हा मोबाईल की जितनी जरूरत हो उतना हो उपयोग करो कही ऐसा न हो मोबाइल के चक्कर मे अपना भविष्य खराब कर बैठे।साथ ही सरपंच को चेतावनी देते हुए कहा कि आप समूहों पर ध्यान दो खीर पूड़ी नही तो कम से कम दलिया तो खिलाओ जिस दिन खीर पूड़ी खिलाने का रहता है उसदिन आलू खिलाते है। ऐसे ही शिकायत मिलती रही तो फिर सब निपटने वाले है फिर कोई मेरे पास मत आना रोते । यह बात आज क्षेत्रिय विधायक कलावती भूरिया ने मिडिल स्कूल उबलढ़ में निशुल्क साईकिल वितरण के कार्यक्रम में बच्चो को सम्बोधित करते हुए कही।  इस मौके पर प्राचार्य रगुनाथ रावत ने स्कूल की समस्याओं से अवगत करवाया जिस पर विधायक ने तत्काल समस्याओ से ने निराकरण का आस्वाशन दिया ।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मोनु भय्या, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भुरू अजनार, जिला प्रवक्ता सुनील खेडे, केशर सिंग पटेल आई टी सेल ब्लाक अध्यक्ष जितु अजनार, ठाकुर बामनिया, महेश मेहड़ा सहित कांग्रेस के कार्यकता उपस्थित रहे।

 

)