जैन समाज ने मनाई महावीर जयंती, निकाली शोभायात्रा

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए जोबट से सुनील खेड़े की रिपोर्ट
जोबट में भगवान महावीर जन्म कल्यानक उत्सव के शुभ अवसर पर जोबट जेन श्वेतांबर त्री स्तुतिक श्री संघ द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। सुबह प्रभु की शोभायात्रा नगर के विभिन्न मारगो से निकाली गई जिसमें राजगढ़ के प्रसिद्ध जैन बैंड द्वारा सुमधुर भक्ति गीत की धुन पर युवा परिषद व बालिका परिषद का उत्साह सातवें आसमान पर था। प्रभु के ओजस्वी जयकारों के साथ संघ के सभी सदस्य वरघोढे में शामिल होकर प्रभु की आराधना में तल्लीन थे। महिला परिषद ने जगह जगह गवली कर प्रभु को बधाया। मंदिर जी पहुंच कर शोभा यात्रा का समापन हुआ। तत्पश्चात प्रभु की आरती के चढ़ावे बोले गये तथा लाभार्थी परिवार द्वारा प्रभु महावीर स्वामी, प्रभु गौतम स्वामी, प्रभु पार्श्वनाथ, दादा गुरुदेव व पुन्य सम्राट गुरुदेव श्री जयंत सेन सूरीश्वरजी की आरती भक्ति भाव के साथ की गई। दोपहर में महिला परिषद द्वारा पूजा पढाई गई तथा रात्रि में नवकार महामंत्र जाप का आयोजन किया गया। इस शुभ प्रसंग पर सम्पूर्ण जैन श्री संघ का सामूहिक स्वामी वात्सल्य आराधना भवन मे आयोजित किया गया।
सम्पूर्ण कार्यक्रम में परिषद परिवार तथा श्री संघ के सदस्य श्री मनोहर पवार, सुरेश शीतल प्रदीप डुंगरवाल, सुभाष डुंगरवाल, राजेंद्र डुंगरवाल अभय चत्तर, मुकेश चत्तर, का अनुमोदनीय सहयोग रहा। श्री संघ के अध्यक्ष श्री कैलाश जी डुंगरवाल तथा महामंत्री श्री अनिल जैन ने आयोजित कार्यक्रम में सहयोग के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त कर सभी को धन्यवाद ग्यापीत किया।