सहकारी समितियों के सदस्यों को कडक़नाथ मुर्गीपालन प्रशिक्षण में शासन की ओर से मिलने वाले लाभ की दी जानकारी

May

झाबुआ। आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं मप्र भोपाल रेणु पंत झाबुआ पहुंची। इस दौरान उन्होंने हाथीपावा स्थित पहाडी पर पौधारोपण किया। इसके बाद कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे आयोजित कडक़नाथ मुर्गीपालन संरक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुई। प्रशिक्षण कार्यक्रम मे सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन किया। कलेक्टर आशीष सक्सेना, बैंक अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया, डीएफओ अनिल शुक्ला, जिपं सीईओ जमुना भिडे, संयुक्त आयुक्त सहकारिता अभय खरे, उपायुक्त सहकारिता भारती शेखावत, बैंक सीईओ पीएन यादव, प्राचार्य सहकारी प्रशिक्षण संस्थान इंदौर केएल राठौर द्वारा आयुक्त सहकारिता रेणु पंत का स्वागत किया गया स्वागत भाषण में भारती शेखावत द्वारा मुर्गीपालन सहकारी समितियों संबंधी जानकारी से अवगत कराया गया। बैंक अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया ने कहा कि वर्तमान मे 17 सहकारी समितियों का गठन झाबुआ जिले मे हो चुका है, जिसमे से दो समितियों को बैंक द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की गई है। दोनों समितियां अच्छा कार्य कर रही है। प्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, द्वारा झाबुआ की दुनियाभर में प्रसिद्ध प्रजापति कडक़नाथ के उत्पादन में वृद्धि हेतु प्रशासन को भरसक प्रयास किये जाने हेतु कहा। आयुक्त उक्त प्रोजेक्ट मे आने वाली वित्तीय समस्या का निराकरण करे, ताकि शासन की मंशा अनुरूप खरा उतर सके। कलेक्टर सक्सेना द्वारा कहा कि स्वयं सहायता समूह बनाकर 25 हजार की बचत की जाकर 25 हजार शासन की ओर से प्राप्त होकर स्वयंत सहायता समूह शेड बनाकर चूजे का पालन कर सकती है। इस कार्य हेतु कलेक्टर  द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में खाली भवन मे उपलब्ध कराये जाने की बात कही। समिति के सदस्यो हेतु मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में ऋण प्रकरण तैयार किये जाकर ऋण स्वीकृत किए जाएंगे। इस दौरान रेणु पंत द्वारा उपस्थित समिति सदस्यों से कहा कि आप सभी कडक़नाथ मुर्गीपालन संबंधी कार्य संगठित होकर करे एवं अधिक मेहनत करे, जिससे बहुत अच्छे परिणाम आएंगे एवं कडक़नाथ उत्पादन मे वृद्धि भी होगी। उक्त प्रोजेक्ट के लिये शासन, जिला प्रषासन, सहकारिता विभाग सभी आपके साथ है। पशुपालन विभाग भी आपकी समस्याओ का त्वरित समाधान करेगा।  विगत दो दिन पूर्व सहकारिता विश्वास सारंग द्वारा कडकनाथ मोबाइल एप भी लांच किया गया है। उसी मोबाइल एप समस्त जानकारी आपको आज दी जा रही है। समिति अध्यक्ष को मोबाइल एप पर समस्त जानकारी अपलोड करना होगी, ताकि आपकी समिति की जानकारी आम जनता तक पहुुंच सके। इससे आपका सषक्तीकरण होगा एवं आपको अच्छे दाम की प्राप्ति हो सकेगी। आशीष कडकनाथ मुर्गीपालन सहकारी संस्था के अध्यक्ष विनोद मेडा द्वारा कडक़नाथ उत्पादन की जानकारी दी गई एवं वर्तमानमे 540 चूजे-मुर्गे की पैदावार हो चुकी है। चूजे उत्पादन की मषीन केरल राज्य से लाई जाकर लगभग 825 वर्गफीट में शेड बनाया जाकर, अलग-अलग लाट मे रखा है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में संयुक्त आयुक्त सहकारिता इंदौर, संयोजक के रूप मे उपस्थित प्रेम द्विवेदी उपायुक्त सहकारिता भोपाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीएन यादव, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डावर एवं डॉ. अमरसिंह दिवाकर द्वारा भी प्रशिक्षण में उपस्थित सदस्यों को विस्तार से जानकारी दी गई। नितीन जोहरी सिस्टम एक्जीक्यूटिव द्वारा मोबाइल एप डेमोस्टे्रशन दिया गया। प्रशिक्षण का संचालन राज्य सहकारी संघ के निरंजन कुमार कसारा द्वारा किया गया। उक्त प्रशिक्षण में सहकारिता विभाग जिला झाबुआ-अलीराजपुर एवं बैंक के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे एवं 158 सदस्यों की उपस्थित रही।