जिस फर्म का लाइसेंस निरस्त करना था उसी को सूचनाकर्ता बता कर बचा लिया

- Advertisement -

सुनिल खेड़े, जोबट 

19 फरवरी को ग्राम पंचायत उंडारी के सरपंच भुरू अजनार को उसी के गांव के भंगूसिंग ने सूचना दी कि होस्टल का भृत्य कैलाश नसरू होस्टल का राशन पिकप वाहन भरकर लाया है और वीरेंद्र वाणी की दुकान पर बैच रहा है भुरू अजनार ने तत्काल इसकी सूचना sdm अखिल राठौर को दी एसडीएम द्वारा तत्काल छापा मार कार्यवाही करते हुए वहा से 7 क्विंटल चावल और ढाई क्विंटल चने जप्त किये।
पंचनामे में व्यापारी को दी क्लीन चिट
तहसीलदार द्वारा जो पंचनामा बनाया गया उसमे व्यापारी को सूचनाकर्ता बता कर क्लिनचिट देदी जबकि सरपंच द्वारा बताया गया कि मेरी कोई व्यापारी से बात नही हुई है और क्यों कोई दो नम्बर का माल बगेर दुकानदार की अनुमति से दुकान पर उतारने देगा ये सरासर व्यापारी को बचाने की चाल है।इस पर जब हमने एसडीएम सर् की प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने बताया की हम जांच करवा रहे है सोसायटी का लाइसेंस निरस्त कार्यवाही करेंगे और जो भी आरोपी है सभी पर एफआईआर दर्ज करवाने की कार्यवाही करूँगा,विजय कुमार गब्बूलाल फर्म के मालिक वीरेंद्र वाणी ने कहा था की मेरे द्वारा सरपंच को सूचना दी गई है इसलिए उसे सूचनाकर्ता बताया गया है

)