जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने औचक निरीक्षण कर खुले तेल की बिक्री पर लगाया प्रतिबंध, अब होगी कार्रवाई

- Advertisement -

संजय गांधी, बोरी
खाद्य सुरक्षा विभाग अलीराजपुर द्वारा खाद्य तेल के खुले में विक्रय पर नकेल कसी जा रही है। ग्राम बोरी में हाट बाजार के दिन कार्रवाई की जाकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुलसिंह अलावा ने खाद्य तेल के खुले में विक्रय के प्रतिबंध की जानकारी समस्त खाद व्यापारियों को दी गई है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश शासन में राज्य में खुले खाद्य तेल के विक्रय को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है जिसके चलते लगातार जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई की जा रही है, एक माह पूर्व भी विभाग द्वारा तहसीलदार क_ीवाड़ा के साथ संयुक्त कार्रवाई कर प्रकरण बनाए गए थे। बुधवार के दिन खाद्य सुरक्षा अधिकारी अलावा द्वारा अचानक बोरी के हाट बाजार में पहुंचकर आकर व्यापारियों को उक्त नियम की जानकारी दी गई जिसमें पारा, उदयगढ़ , जोबट से आए व्यापारियों द्वारा खुले में खाद्य तेल का विक्रय किया जा रहा था कार्रवाई के डर से व्यापारियों द्वारा तेल के बर्तन फेंक दिए गए। साथ ही एक्सपायरी खाद्य पदार्थों को भी नष्ट करवाया गया। विभागीय अधिकारी कहते हैं कि मध्यप्रदेश शासन की मंशा अनुरूप जिले में लगातार के विक्रय पर प्रतिबंध की जानकारी दी जा रही है तथा सभी व्यापारियों को इस संबंध में जागरूक किया जा रहा है आगामी दिनों में इस प्रकार के विक्रय करते पाए जाने पर प्रकरण बनाकर अपर कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगे इस संबंध में अलीराजपुर किराना व्यापारी संघ द्वारा एक सूचना पत्र जारी किए गए हैं जिसमें खुले में खाद्य तेल के विक्रय पर प्रतिबंध की जानकारी दी जा रही है।
)