Covid-19: बांग्लादेश से लोटे ट्रक ड्राइवर की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव; स्वास्थ्य विभाग ने किया डिस्चार्ज

- Advertisement -

रितेश गुप्ता@ थांदला
झाबुआ जिले के दूसरे संदिग्ध कोरोना ट्रक ड्राइवर की रिपोर्ट आज सामने आ गई है। कोरोना संदिग्ध मानकर थांदला रोड़ के स्कूल फलिया निवासी ट्रक चालक को थांदला के आयसुलेशन वार्ड में रखा गया था, परसो उसका सेम्पल इंदौर भेजा गया था। आज दोपहर इंदौर से उक्त ड्रायवर की रिपोर्ट मिल गई है, जिसमे कोरोना वायरस ना होने की पुष्टि हुई है।
गौरतलब है कि मार्च के पहले हफ्ते में उक्त ट्रक चालक बांग्लादेश गया था तथा 5 मार्च को वो बांग्लादेश से थांदला लोटा था उसके बाद उसे सर्दी-खासी ओर बुखार की शिकायत आई थी साथ ही उसकी पत्नी को भी आदि खासी की शिकायत थी।
डाक्टर मनीष दुबे ने बताया कि ऐहतियात के तौर पर सेम्पल कोरोना परिक्षण के लिए भेजे गए थे और खुशी की बात यह है कि उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

गौरतलब है कि इसके पहले भी जिले से जो पहला सेम्पल भेजा गया था उसकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई थी। आज 26 मार्च रात 8 बजे के स्टेटस में झाबुआ जिले में एक भी कोरोना पाजेटिव मरीज नही है और न ही किसी के सेम्पल पेंडिंग है।