Coronavirus Alert: 31 मार्च तक जमीनों की रजिस्ट्री पर लगी रोक

- Advertisement -

सलमान शैख़@ झाबुआ Live
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए देश भर में एहतियात बरती जा रही है। लोगों को एक साथ एकत्र होने से रोका जा रहा है। कोरोना वायरस (Coronnavirus) का प्रकोप तीसरे स्टेज (Third Stage) पर पहुंचता दिख रहा है। इसी कड़ी में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रदेश के महानिरीक्षक एवं अधीक्षक मुद्रांक द्वारा बड़ा फैसला लिया है और आदेश जारी किए है। उन्होंने 31 मार्च तक प्रदेश में होने वाली सभी रजिस्ट्रीयों को बंद करने का आदेश दिया है। इस दौरान स्टेट के सभी रजिस्ट्री कार्यालय भी बंद रहेंगे। बता दे कि रजिस्ट्री कार्यालय में बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा होता है।
इसमें जमीन खरीदने और बेचने वालों के साथ भारी तादाद में वकील, गवाह और सरकारी कर्मचारी भी शामिल होते हैं. लिहाजा इस भीड़भाड़ को रोकने के लिए रजिस्ट्री कार्यालय 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं इस दौरान जमीन की खरीद-फरोख्त पूरी तरह से बंद रहेगी।