BIG NEWS: भारतीय किसान यूनियन के जिला महामंत्री पर जानलेवा हमला, गंभीर, रेफर

- Advertisement -

SALMAN SHAIKH@ JHABUA Live

पेटलावद। भारतीय किसान यूनियन के जिला महामंत्री पेटलावद के ग्राम बावड़ी के रहने वाले जितेंद्र पाटीदार पर 4 लोगो ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में उन्हें कान और छाती पर गंभीर चोटे लगी है। परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे जहां उनकी स्थिति गंभीर होने की वजह से उन्हें रतलाम रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक जितेंद्र पाटीदार अपने घर पर आ रहे थे, तभी एक बाइक सवार पीछे से आया और उसने जितेंद्र को जोरदार थप्पड़ मार दिया, वह कुछ समझ पाते इतने में फिर उन्हें मारना शुरू कर दिया। इसके बाद एक अन्य बाइक सवार आया जिन्होने मिलकर जितेंद्र के घर का सामान तहस-नहस कर दिया और उनके साथ मारपीट की। घटना के बाद ग्रामीणो की भीड़ इकठ्ठी हो गई और दो युवको को पकड़ लिया। मामले में पुलिस मुकेश लूणा, महेश राजू सिंगाड़, राजू सुकला और भेरू पर प्रकरण दर्ज कर रही है। इनमें से दो युवक अभी फरार है और दो युवक पुलिस गिरफ्त में है। हमले के बाद पाटीदार समाज के लोग इकठ्ठा होकर पुलिस थाने पहुंचे और इस घटना का विरोध किया।
भारतीय किसान यूनियन ने की कड़ी निंदा-
इस घटना को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने कड़ी निंदा करते हुए पुलिस और प्रशासन से आरोपियो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष महेंद्र हामड़ ने बताया जितेंद्र हमेशा पीडि़तो और गरीबो की सेवा में अग्रसर रहते थे, उनके इसी कार्य से कुछ असामाजिक तत्व बौखलाए हुए है। उन्होनें पुलिस से आरोपियो की जल्द गिरफ्तारी कर उन पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।